
21 जुलाई 2025: 21 जुलाई 2025 को सावन माह के कृष्ण पक्ष की कामिका एकादशी है। साथ ही रोहिणी नक्षत्र और सर्वार्ध सिद्धि योग भी है । विक्रम संवत 2082 ,शक संवत 1947 । सूर्य दक्षिणायन वर्षा ऋतु है।
सूर्योदय : 5:54 a.m
सूर्यास्त : 7:06p.m
अभिजीत मुहूर्त –दोपहर 11:59 से 12:54 तक
राहुकाल –सुबह 07:19 am से 9:02 am तक रहेगा।
राशिफल:
21 जुलाई 2025 – सोमवार
मेषः आज मिला-जुला दिन रहेगा। कई रुके हुए काम पूरे करने होंगे। कार्यों में कुछ बाधाओं का सामना करना पड़ेगा । व्यापार व्यवसाय वाले लोग नई योजना के लिए सोच समझकर कार्य करें। व्यर्थ के खर्चों से बचें । धार्मिक आयोजन में शामिल होने का मौका मिल सकता है।
शुभरंग: आसमानी
शुभ अंक: 7
उपाय: गंगाजल मिलाकर शिव जी का अभिषेक करें। भगवान शिव को मौसमी फल चढ़ाएं।
वृषभः
आज के दिन सकारात्मक परिणाम मिलेंगे मेहनत का फल मिलेगा जिससे आप अपनी आय में बढ़ोतरी कर सकेंगे।
व्यापार व्यवसाय हेतु किसी महत्वपूर्ण व्यक्ति से मुलाकात संभव है। विद्यार्थी वर्ग अलसी से बचें।
शुभ रंगः हरा
शुभ अंक: 3
उपायः कच्चा दूध और दही से शिवजी का अभिषेक करें ओम नमः शिवाय का जाप करें ।
मिथुनः
परिवार के साथ बातचीत के द्वारा किसी समस्या का समाधान मिलेगा।
व्यापार व्यवसाय में लाभ होगा धन संबंधी समस्या का समाधान होगा । विद्यार्थियों को अपने लक्ष्य के लिए अधिक मेहनत की आवश्यकता होगी।
शुभ रंगः सफेद
शुभ अंकः 1
उपायः शिव जी का दही से अभिषेक करें और पीले रंग का फूल चढ़ाएं। रुद्राष्टकम का पाठ करें।
कर्क:
कार्यक्षेत्र में सहयोगियों का सहयोग मिलेगा ।छोटी यात्रा के योग हैं। महत्वपूर्ण फैसला पिता के सहयोग से करें । व्यापार में धन की स्थिति अच्छी रहेगी । भौतिक सुख साधन वाहन की खरीदी कर सकते हैं। सेहत में सावधानी रखें । बाहर के खान-पान से बचें । पेट संबंधी समस्या हो सकती है।
शुभ रंगः क्रीम
शुभ अंक: 3
उपाय: एकादशी का व्रत करें और मंदिर में गुड और चने की दाल दान करें।
सिंहः
मान सम्मान के अवसर बनेंगे । आज बनाई हुई योजना से भविष्य में सफलता मिलेगी। जमीन जायदाद प्रॉपर्टी संबंधी कार्यों में सफलता मिलेगी। विद्यार्थियों के लिए दिन शुभ है। सेहत सामान्य रहेगी। नेत्र संबंधी समस्या हो सकती है।
शुभ रंग: हरा
शुभ अंकः 5
उपायः किसी गरीब को सफेद रंग की वस्तु दान करें।
कन्याः
आज के दिन अधिकारियों का सहयोग मिलेगा। प्रमोशन के योग हैं। मेहनत में कमी बिल्कुल ना रखें। विद्यार्थियों के लिए दिन शुभ है। नए अवसर मिलने के योग हैं। व्यापार में धन की आवक के लिए नए अवसर मिलेंगे। सेहत में खानपान का ध्यान रखें। गैस अपच जैसी समस्या हो सकती है।
शुभ रंगः नीला
शुभ अंकः 2
उपायः किसी कन्या को लाल रंग के वस्त्र दान करें।
तुलाः
किसी महत्वपूर्ण व्यक्ति की सलाह से व्यापार और व्यवसाय मे बढ़ोतरी होगी। व्यापार में नये अवसर मिलेंगे। किंतु वाद विवाद से दूर रहें । वाहन सावधानी से चलाएं। स्वास्थ्य में थोड़ी परेशानी हो सकती है गले संबंधी समस्या परेशान कर सकती है।
शुभ रंगः गुलाबी
शुभ अंक: 5
उपाय: शिव जी का गंगाजल मिलकर अभिषेक करें रुद्राष्टकम का पाठ करें।
वृश्चिकः
कार्यक्षेत्र में सहयोगियों का साथ मिलेगा। परिवार और संबंधियों में भी प्रेम का वातावरण रहेगा । किसी विशेष व्यक्ति से मुलाकात संभव है। व्यापार में धन की आवक बढ़ेगी। भूमि प्रॉपर्टी मकान की खरीदी संबंधी योजना बन सकती है। स्वास्थ्य का ध्यान रखें। मौसमी बीमारियां परेशान कर सकते हैं हल्का-फुल्का बुखार और गले की समस्या हो सकती है।
शुभ रंगः आसमानी
शुभ अंक: 1
उपायः किसी गरीब को अन्य का दान करें।
धनु:
कार्य क्षेत्र में सहयोगियों का साथ मिलेगा। संतान के कैरियर संबंधी समस्या परेशान कर सकती है ।व्यापार में उन्नति होगी ।आय के नये स्रोत बनेंगे। पैतृक संपत्ति का लाभ मिल सकता है । रुका हुआ कोई धन प्राप्त होने के योग हैं।
शुभ रंगः सफेद
शुभ अंक: 3
उपायः गंगाजल मिलकर शिव जी का अभिषेक करें । बेलपत्र और शमी पत्र चढ़ाएं।
मकरः
बड़े और गुरु जनों का आशीर्वाद मिलेगा । धार्मिक यात्रा में जाने की योग हैं। संतान से शुभ समाचार की प्राप्ति होगी। विद्यार्थियों को सफलता के योग हैं । आगे की पढ़ाई हेतु नए अवसर मिलेंगे । स्वास्थ्य सामान्य रहेगा किंतु खानपान का ध्यान रखें।
शुभ रंगः पीला
शुभ अंक: 2
उपाय: शिवजी का अभिषेक करें ओम नमः शिवाय का जाप करें।
कुंभः
लंबे समय से रुके हुए कार्य पूरे होंगे। मान सम्मान में वृद्धि होगी। माता-पिता का सहयोग मिलेगा। संतान की सफलता से मन में प्रसन्नता रहेगी। किंतु व्यर्थ के खर्चों से बचें। स्वास्थ्य की दृष्टि से दिन मध्यम रहेगा।
शुभ रंगः नीला
शुभ अंक: 6
उपाय: भगवान शिव और गणेश का पूजन करें ओम नमः शिवाय का जाप करें।
मीनः
नया कार्य करने हेतु आज का दिन शुभ है । युवाओं के लिए नौकरी के नए अवसर मिलेंगे । व्यापारियों के लिए दिन शुभ है धन आवक के अच्छे संयोग बन सकते हैं। मान सम्मान में वृद्धि होगी । माता-पिता भाई बहनों का साथ मिलेगा।
शुभ रंगः क्रीम
शुभ अंकः 4
उपाय: गंगाजल दूध और दही से शिवजी का अभिषेक करें बेलपत्र चढ़ाएं। ओम नमः शिवाय का जाप करें।