
30 जुलाई 2025: बिहार में करीब एक दर्जन नाबालिग लड़कियों के अपहरण के मामले से गांव और आसपास के इलाकों में हड़कंप मच गया है।
यह घटना बिहार के पश्चिमी चंपारण जिले के नरकटियागंज के बहुरवा खुर्द गांव में हुई। दरअसल करीब यह एक दर्जन नाबालिग बच्चियां मंगलवार की रात एक साथ गांव में लगे मेले को देखने गई थी । इसी दौरान गांव का ही एक युवक हसमुद्दीन मियां ने लड़कियों को पैसे का लालच देकर ले जाने का प्रयास किया।
हसमुद्दीन मियां मेला परिसर से दूर एक सुनसान जगह पर ले जाने की कोशिश कर रहा था।
जब बच्चियों ने दूर जाने पर विरोध जताया तो हसमुद्दीन बच्चियों का हाथ जबरन पड़कर ले जाने की कोशिश करने लगा। इसी बीच बच्चियों ने हिम्मत दिखाते हुए शोर मचाया और एक बच्ची ने आरोपी के हाथ में दांत से काट लिया । जिससे आरोपी घबरा गया और सभी लड़कियां शोर मचाते हुए वापस गांव पहुंच गई।
गांव पहुंचकर बच्चियों ने अपने परिजनों को घटना की पूरी जानकारी दी।
घटना की सूचना मिलने पर गांव के लोग बड़ी संख्या में घटना स्थल पर पहुंचे किंतु तब तक हसमुद्दीन अपने सहयोगियों के साथ भाग चुका था । ग्रामीणों ने पुलिस को सूचना दी और आरोपी के घर पहुंचकर उसे पकड़ने का प्रयास किया। किंतु वह वहां नहीं मिला।
थानाध्यक्ष ज्वाला कुमार सिंह ने बताया कि आरोपी घर से फरार हो चुका था । किंतु पुलिस ने तुरंत कार्रवाई की और हसमुद्दीन मियां को रेलवे ओवरब्रिज के पास से गिरफ्तार कर लिया । आरोपी की गिरफ्तारी के बाद पुलिस पूछताछ कर रही है । और आगे की कार्रवाई की जा रही है।
इस घटना के बाद से गांव के लोग आक्रोशित हैं और परिजनों में खौफ का माहौल है।