सलमान खान का पुराना केस फिर आया सामने, काला हिरण शिकार मामले की सुनवाई इस दिन होगी

28 जुलाई 2025: खबर प्रधान डेस्क-
सलमान खान
का पुराना केस आज फिर चर्चा में रहा….दो दशक बीत गये लेकिन आज तक केस अधर में लटका हुआ है…. जोधपुर में सलमान खान के काले हिरण शिकार मामले में राजस्थान हाई कोर्ट में सुनवाई की गई. कोर्ट ने सलमान खान की सभी अपीलों को एक साथ जोड़ने की मांग को मान लिया है….ऐसे में सलमान खान सैफ अली खान समेत बाकी सितारों से जुड़े सभी मामलों की अब एक साथ ही सुनवाई 22 सितंबर को होगी….कोर्ट ने सुनवाई की तारीक 22 सितंबर 2025 दी है…

राजस्थान हाईकोर्ट ने बहुचर्चित काले हिरण शिकार मामले से जुड़ी सलमान खान की अपील को 22 सितंबर को सुनवाई के लिए सूचीबद्ध करने के निर्देश दिए हैं. हाईकोर्ट की जस्टिस मनोज कुमार गर्ग की बेंच में अधिवक्ता महिपाल विश्नोई ने जानकारी दी कि निर्देशों के बावजूद सलमान खान की अपील अब तक लिस्टिड नहीं हुई थी. कोर्ट ने इस पर अपील को लिस्ट करने और आने वाली तारीख पर सुनवाई सुनिश्चित करने की बात कही है….. काला हिरण मामला राजस्थान के जोधपुर में सूरज बड़जात्या की फिल्म की शूटिंग कर रहे सलमान खान पर अन्य कलाकारों के साथ शिकार के दौरान दो काले हिरणों को मारने का आरोप लगा है …काला हिरन भारत के वाइल्ड लाइफ प्रोटेक्शन, 1972 के तहत संरक्षित एक लुप्त प्रजाति है… काले हिरण शिकार का ये मामला जोधपुर के कांकाणी गांव का है… तब वहां सूरज बड़जात्या के डायरेक्शन में बन रही ‘हम साथ-साथ हैं’ की शूटिंग चल रही थी…..अब इस मामले में फिर नया मोड़ आ गया है…न्यायमूर्ति मनोज कुमार गर्ग, जो एकल पीठ की अध्यक्षता कर रहे हैं, उन्होंने इस मामले से संबंधित कई लंबित याचिकाओं को एक साथ सुनने के लिए अहम निर्देश जारी किए.

सरकार की याचिका निचली अदालत के फैसले को चुनौती देती है, जिसमें सह-आरोपी सुपरस्टार सैफ अली खान, नीलम, तब्बू, सोनाली बेंद्रे और दुष्यंत सिंह को संदेह का लाभ देकर बरी कर दिया गया था…काले हिरण शिकार मामला अक्टूबर 1998 का है, जब सुपरस्टार सलमान खान और बॉलीवुड अभिनेताओं के एक समूह पर जोधपुर के कांकाणी गांव के पास फिल्म ‘हम साथ साथ हैं’ की शूटिंग के दौरान लुप्तप्राय काले हिरणों का शिकार करने का आरोप लगा था. इस मामले में कई कानूनी मोड़ आए हैं, जिसमें सुपरस्टार सलमान खान को एक मामले में दोषी ठहराया गया और 2018 में पांच साल की जेल की सजा सुनाई गई, 5 अप्रैल 2018 को सलमान इस मामले में दोषी ठहराए गए थे जोधपुर सेंट्रल जेल में दो रातें बिताने के बाद 7 अप्रैल 2018 को सलमान को 50 हजार रुपए के पर्सनल बॉन्ड पर जमानत मिली थी… सलमान अभी भी वर्तमान में जमानत पर बाहर हैं…. ये संयुक्त सुनवाई बेहद खास होने की उम्मीद है, क्योंकि कोर्ट ये तय कर सकता है कि इनके खिलाफ अपीलों में दम है या नहीं और क्या चल रही कानूनी कार्यवाही को निष्पक्ष सुनवाई के लिए ट्रांसफर की जरूरत है.बता दें कि इस मामले पर दो दशकों से ज्यादा समय से सभी की नजर है, जो भारत की कानूनी प्रक्रिया की जटिलता और कानूनी लड़ाई में शामिल हस्तियों द्वारा सामना किए गए जांच का प्रतीक है.अब 22 सितंबर को अपील पर सुनवाई होगी….

Related Posts

उदयपुर फाइल्स- सुप्रीम कोर्ट ने फिल्म रिलीज पर रोक लगाने से किया इनकार

25 जुलाई 2025: सुप्रीम कोर्ट ने उदयपुर फाइल्स फिल्म की रिलीज पर रोक लगाने से इनकार कर दिया है।सुप्रीम कोर्ट ने आज शुक्रवार को एक बड़ा फैसला लिया। जिसमें यह…

Read more

एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा को लगा झटका, शेफाली जरीवाला की मौत पर जताया शोक, बोलीं- ‘वो बहुत छोटी थी’

‘कांटा लगा’ फेम एक्ट्रेस शेफाली जरीवाला का 42 की उम्र में शुक्रवार को निधन हुआ. शेफाली जरीवाला के निधन से इंडस्ट्री सदमे में, हर कोई शोक जताता नजर आ रहा…

Read more

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!