पटना में व्यापारी गोपाल खेमका की घर के सामने हुई हत्या: सीएम नीतीश कुमार ने दी कड़ी कार्रवाई की चेतावनी


5 जुलाई 2025: खबर प्रधान डेस्क- बिहार की राजधानी पटना में व्यापारी गोपाल खेमका की हत्या से दहशत का माहौल है।

कौन थे गोपाल खेमका
गोपाल खेमका एक डॉक्टर थे उन्होंने एमबीबीएस की पढ़ाई की थी और इसके बाद उन्होंने हेल्थ केयर में अपना बिजनेस शुरू किया था ।वैशाली के हाजीपुर इंडस्ट्रियल एरिया में उनकी फैक्ट्री थी ।जिसकी देखरेख उनके बड़े बेटे गुंजन किया करते थे ।

गोपाल खेमका के परिवार में हत्या की ये दूसरी वारदात हुई है ।उनके बड़े बेटे गुंजन खेमका की 2018 में हत्या की गई थी ।खेमका के छोटे बेटे पर भी गोली चलाई गई थी।

गोपाल खेमका ने हेल्थ केयर के क्षेत्र क्षेत्र में अपना बिजनेस शुरू किया था। उन्होंने पटना के राजेंद्र नगर में मगध हॉस्पिटल खोला । धीरे-धीरे उनका कारोबार काफी बढ़ गया । इन्होंने कई फैक्ट्रियां खोली। वैशाली के हाजीपुर इंडस्ट्रियल एरिया में उनकी कॉटन फैक्ट्री थी । जिसकी देखरेख उनके बड़े बेटे गुंजन खेमका करते थे । उनका एक पेट्रोल पंप भी था । जिसे बड़े बेटे गुंजन की हत्या के बाद उन्होंने अपने कारोबार को काफी कुछ समेट लिया था । कुछ माह पहले गोपाल खेमका के छोटे बेटे पर भी गोली चलाई गई थी । किंतु वह बच गए थे ।
गोपाल खेमका भाजपा के नेता भी थे । लेकिन बेटे की हत्या के बाद से उन्होंने राजनीति से दूरी बना ली ।

गोपाल खेमका का गांधी मैदान राम गुलाम चौक स्थित घर है ।जानकारी के मुताबिक गोपाल खेमका जैसे ही अपनी गाड़ी से अपने घर के समीप उतर रहे थे। इसी बीच अज्ञात हमलावरों ने उन्हें गोली मार दी। इस घटना के बाद पुलिस के सभी बड़े अधिकारी मौके पर पहुंचे । एसपी कार्तिकेय शर्मा ने कहा कि पुलिस छानबीन कर रही है और सीसीटीवी कैमरे से आरोपियों की पहचान की जा रही है।

गोपाल खेमका रामगुलाम चौक में स्थित एक अपार्टमेंट में रहते हैं । जहां पर अपराधी पहले से ही छिपे हुए बैठे थे । जैसे ही गोपाल खेमका गाड़ी से उतरे उन्हें गोली मारी और अपराधी फरार हो गए। जल्द ही उन्हें अस्पताल ले जाया गया लेकिन रास्ते में ही उनकी मौत हो गई । बताया जा रहा है कि गांधी मैदान से महज 300 मीटर की दूरी पर ही थाना है । फिर भी पुलिस को पहुंचने में आधे घंटे का समय लगा।

गोपाल खेमका की हत्या पर नीतीश कुमार की सख्ती देखी गई है । उन्होंने सीएम हाउस में पुलिस के अफसरों को बुलाया है और कड़ी चेतावनी देते हुए कहा कि अपराधियों की पूरी तहकीकात कर दोषियों की पहचान करें और बिना भेदभाव उन पर सख्त से सख्त कार्रवाई करें ।

आज शनिवार 5 जुलाई को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों को सीएम हाउस भी तलब किया और लॉ एंड ऑर्डर पर महत्वपूर्ण बैठक की। नीतीश कुमार ने कहा कि इस आपराधिक घटना के पीछे किसी प्रकार की साजिश है तो उसकी भी जांच की जाए। और लापरवाही बरतने वाले पदाधिकारी और पुलिसकरी में ऊपर कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

सीएम नीतीश कुमार की सख्ती: कहां अपराध बर्दाश्त नहीं किए जाएंगे

नीतीश कुमार ने कहा कि कानून व्यवस्था पर किसी भी प्रकार की कोताही सरकार को मंजूर नहीं है ।
उन्होंने डीजीपी विनय कुमार से पूरे मामले की जानकारी ली । उन्होंने कहा अपराध चुनौती बनते जा रहे हैं इसे बर्दाश्त नहीं किया जाएगा । उन्होंने गोपाल खेमका हत्याकांड पर गहरी चिंता जताई है ।
नीतीश कुमार ने बैठक में कहा कि अगर किसी पदाधिकारी की लापरवाही सामने आती है तो जांच कर उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

Related Posts

गोपाल खेमका हत्याकांड का हत्यारा गिरफ्तार: 10 लाख की सुपारी देकर कराई हत्या

8 जुलाई 2025: कारोबार की दुश्मनी पड़ी भारी!पटना में बड़े बिजनेसमैन गोपाल खेमका की गोली मारकर हत्या करने वाले शूटर को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने इस…

Read more

डायन बता कर जिंदा जला दिया पूरा परिवार, बिहार के पूर्णिया जिले में अंधविश्वास का खोफनाक मंजर

8 जुलाई 2025: बिहार के पूर्णिया जिले में एक गांव में अंधविश्वास के चलते गांव के लोगों की भीड़ ने एक ही परिवार के पांच लोगों को जिंदा जला दिया।…

Read more

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!