एल्विश यादव ने अंकिता लोखंडे की उम्र का उड़ाया मज़ाक

एल्विश की लगा दी क्लास

एल्विश यादव ने अपने पॉडकास्ट में अंकिता लोखंडे को एज शेम किया और उम्र का मजाक उड़ाया था। वही इसके साथ ही उसका वीडियो अब वायरल हो रहा है, जिसे देख भड़के यूजर्स एल्विश को सुना रहे हैं। एल्विश ने अंकिता से पूछा था कि वह 40 साल की हैं तो क्या आलिया की मां का रोल करेंगी? अंकिता ने भी करारा जवाब दिया था।

यूट्यूबर और ‘बिग बॉस ओटीटी 2’ विनर एल्विश यादव अकसर ही कुछ ऐसा बोल देते हैं जिससे वह विवादों में आ जाते हैं। कुछ समय पहले उन्होंने अपने पॉडकास्ट में अंकिता लोखंडे और विक्की जैन को बुलाया था। तब एल्विश ने अंकिता की उम्र का मजाक उड़ाया था, जिसका वीडियो दोबारा सामने आया है, और इसे देख यूजर्स भड़क गए हैं। उन्होंने एल्विश की क्लास लगा दी। एल्विश यादव ने अपने पॉडकास्ट में अंकिता लोखंडे को बुलाया था, और बातचीत के दौरान एक्ट्रेस को एज शेम किया।

एल्विश ने अंकिता से पूछा था कि विकीपीडिया आपकी उम्र 40 साल बताता है, तो आलिया भट्ट के साथ मूवी करोगी? मां का रोल करोगी? यह सुनकर अंकिता भी हैरान रह गईं। उन्होंने एल्विश यादव की ओर अजीब लुक से देखा, और फिर पूछा, 40 वर्ष की औरत बूढ़ी हो जाती है?’
अंकिता लोखंडे ने आगे कहा, ‘मैं तो कहीं से भी बूढ़ी नहीं लगती हूं। नहीं, मैं कहीं से भी नहीं लगती आलिया भट्ट की मां।’ इसके बाद एल्विश फिर भी यही पूछते रहते हैं कि क्या अंकिता कभी मां का रोल प्ले करेंगी, तो एक्ट्रेस बताती हैं कि उन्होंने बहुत ही यंग एज में ‘पवित्र रिश्ता’ में मां का रोल किया था। इसके बाद एल्विश फिर पूछ लेते हैं कि क्या अंकिता फिल्म में आलिया की मां का रोल करेंगी, तो अंकिता ने जवाब दिया, ‘बिल्कुल नहीं, क्योंकि मैं कहीं से आलिया की मां नहीं लगती।’

एल्विश का यह वीडियो ‘रेडिट’ पर खूब वायरल हो रहा है, और नेटिजंस के काफी रिएक्शन आ रहे हैं। एक ने एल्विश को फटकारते हुए लिखा, ‘इस गंवार को कोई बताए कि आलिया भट्ट 32 साल की है और अपनी उम्र से कम के रोल प्ले कर रही हैं। आलिया और अंकिता दोनों ही अपनी उम्र में फिट होती हैं, और खूबसूरत लगती हैं।’

एक और कमेंट है, जिसमे कहा ‘एल्विश आप लूजर का रोल करोगे? आप बहुत बड़े लूजर हो।’ एक और शक्स ने कमेंट कर कहा है, ‘लोग इसके शो में जाते ही क्यों हैं?’ एक ने लिखा, ‘इस गंवार और छपरी को ऐसे मौके दे ही क्यों रहे हो?

Related Posts

भारत पर 25% टैरिफ को लेकर रूस ने अमेरिका को आड़े हाथों लिया: दी चेतावनी!

1 अगस्त 2025: भारत पर 25% टैरिफ लगाने के बाद और रूस से व्यापारिक रिश्ते जारी रखने पर अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप ने टेरिफ के अलावा पेनल्टी लगाने की भी चेतावनी…

Read more

झाबुआ कलेक्टर की कार को रेत माफिया के डंपर मारी टक्कर: बाल बाल बची झाबुआ कलेक्टर

29 जुलाई 2025: झाबुआ कलेक्टर नेहा मीना की गाड़ी को एक रेत माफिया के डंपर ने टक्कर मार दी। इस दुर्घटना में कलेक्टर बाल बाल बचीं ।करीब सुबह 10:00 बजे…

Read more

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!