दर्दनाक हादसे का शिकार हुए बाइक सवार…

होली के अवसर पर मातम की लहर

फतेहपुर जिले में अनियंत्रित बाइक सवार पानी से भरी 10 फीट गहरी खाई में गिर गई। इस दर्दनाक हादसे में एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि साथी को नाजुक हालत में कानपुर रेफर किया गया है। रातभर बाइक सवार के पानी में पड़े रहने से मौत का दावा किया जा रहा है।

उत्तर प्रदेश के फतेहपुर जिले में सड़क किनारे पानी भरे 10 फीट गहरी खंती में गिरने से एक बाइक सवार की मौके पर ही मौत हो गई। उसका एक साथी हादसे में गंभीर रूप से घायल हुआ है। उसे नाजुक हालत में कानपुर रेफर किया गया है। बताया जा रहा है कि एक ही बाइक पर सवार दोनों युवक रिश्तेदारी के गांव में होली मनाने गए थे। यह दर्दनाक हादसा रात भर पानी में पड़े रहने की वजह से हुआ। सुबह ग्रामीणों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर मामले में अग्रिम कार्रवाई शुरू की।

जानकारी के मुताबिक, थरियांव थाना क्षेत्र के कोडरपुर गांव निवासी भिक्खू (48) अपने साथी चंद्रशेखर के साथ शनिवार की देर शाम घर से बाइक पर सवार होकर निकले थे। बताया जा रहा है कि थाना क्षेत्र के ही रिश्तेदारी के एकारी गांव होली मनाने गए थे। जहां से दोनों रात में फतेहपुर शहर गए।
इसके बाद देर रात वापस लौटते समय जैसे ही बाइक सवार कानपुर-प्रयागराज हाईवे से लिंक रोड पर स्थित एकारी गांव के पास पहुंचे। इसी दौरान तेज रफ्तार अनियंत्रित बाइक हादसे का शिकार हो गर्द। सड़क किनारे पानी भरे 10 फीट गहरी खाई में जा गिरी।
हादसे में दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए। अंधेरा होने के चलते बाइक सहित दोनों युवक रात भर पानी में पड़े रहे। रविवार की सुबह टहलने निकले ग्रामीणों ने पानी में उतराता शव देखा तो हड़कंप मच गया। घटना की सूचना पुलिस को दी गई। जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची स्थानीय थाना पुलिस ने दोनों युवकों को बाहर निकाला। उन्हें लेकर जिला अस्पताल लेकर पहुंचे।

मेडिकल चेकअप के बाद डॉक्टर ने भिक्खू को मृत घोषित कर दिया। वहीं, चंद्रशेखर की हालत को नाजुक देखते हुए प्राथमिक उपचार के बाद कानपुर रेफर किया गया है। होली के दरमियान हुई इस आकस्मिक घटना से परिजनों में कोहराम मच गया। थाना प्रभारी अरविंद राय ने बताया कि विधिक कार्रवाई करते हुए शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।

Related Posts

भारत पर 25% टैरिफ को लेकर रूस ने अमेरिका को आड़े हाथों लिया: दी चेतावनी!

1 अगस्त 2025: भारत पर 25% टैरिफ लगाने के बाद और रूस से व्यापारिक रिश्ते जारी रखने पर अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप ने टेरिफ के अलावा पेनल्टी लगाने की भी चेतावनी…

Read more

झाबुआ कलेक्टर की कार को रेत माफिया के डंपर मारी टक्कर: बाल बाल बची झाबुआ कलेक्टर

29 जुलाई 2025: झाबुआ कलेक्टर नेहा मीना की गाड़ी को एक रेत माफिया के डंपर ने टक्कर मार दी। इस दुर्घटना में कलेक्टर बाल बाल बचीं ।करीब सुबह 10:00 बजे…

Read more

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!