
हनुमान जी की पूजा के समय इन बातों का ध्यान रखें ।
1) बजरंगबली की पूजा करते समय कठोर नियमों का पालन करना जरूरी है ।सबसे पहले पवित्रता का विशेष ध्यान रखें ।
2)। पूजा करते वक्त मन को तन को शुद्ध रखें। और मन को विचलित ना होने दें।शांत मनसे पूजा करें ।
शांत मन की पूजा ही फलदाई होती है ।
ओम श्री हनुमते नमः मंत्र का जाप करने से विशेष फल मिलता है ।हनुमान जी को लाल रंग पसंद है इसलिए लाल रंग पहनना शुभ होता है ।काले और नीले कपड़े पहनने से बचना चाहिए।
धार्मिक मान्यताओं के अनुसार हनुमान जी को सेब का फल अवश्य चढ़ाना चाहिए। या लाल रंग का फल हनुमान जी को बहुत पसंद है। इसके अलावा इमरती ,जलेबी, खीर ,पंचमेवा, बूंदी, गुड़, चना, बेसन के लड्डू ,पान बहुत पसंद है ।
फूल में गुलाब गुड़हल लाल गुड़हल और गेंदे के स्कूल हनुमान जी को विशेष प्रिय है।
हनुमान जयंती के दिन विधि विधान से हनुमान जी की पूजा करने से मन वांछित फल प्राप्त होता है ।