
मकानों और हॉस्पिटल में भरा धुआं
दिल्ली मेरठ रोड पर नमो भारत स्टेशन के निकट महावीर कार पेंट गोदाम में मंगलवार सुबह आग लग गई। वही आग की विकराल स्थिति को देखते हुए आसपास के मकान बैंक व रेस्टोरेंट खाली कराए गए।
दिल्ली मेरठ मार्ग पर नमो भारत स्टेशन के निकट महावीर कार पेंट गोदाम में मंगलवार सुबह आग लग गई है। वही आग की विकराल स्थिति को देखते हुए आसपास के मकान, बैंक व रेस्टोरेंट खाली कराए गए। एक घंटे से अग्निशमन की टीम आग पर काबू पाने में जुटी हुई है। गोदाम में केमिकल के ड्रम रखे होने की आशंका है, दो ड्रम फटे भी हैं। करीब छह फायर टेंकर आ चुके हैं। हादसे में फिलहाल किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है।