लखनऊ गैंगरेप एनकाउंटर में ढेर

मंदबुद्धि महिला से दुष्कर्म करने का आरोप

लखनऊ में पुलिस ने गैंगरेप के आरोपी को मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार कर लिया है। साथ ही उसके साथी को भी गिरफ्तार कर लिया है। इन दोनों आरोपियों पर मंदबुद्धि महिला से गैंगरेप करने का आरोप है। इस मामले में दो पुलिसकर्मियों पर भी कार्रवाई हो चुकी है।

उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में एक बार फिर पुलिस और गैंगरेप के आरोपी के बीच मुठभेड़ हो गई है। इसके साथ ही बीती रात पुलिस की जवाबी फायरिंग से गैंगरेप का मुख्य आरोपी संदीप यादव घायल हो गया है। संदीप के पैर में गोली लगी है। आरोपी के एक अन्य साथी को भी गिरफ्तार कर लिया गया है। आरोपी संदीप यादव और उसके अन्य साथी पर मंदबुद्धि महिला से सामूहिक दुष्कर्म करने का आरोप है। इसको लेकर गोसाईगंज थाने में मुकदमा भी दर्ज हुआ था।
मामले में डीसीपी निपुण अग्रवाल ने बताया कि गोसाईगंज थानाक्षेत्र में एक महिला से सामूहिक दुष्कर्म करने के मामले में केस दर्ज हुआ था। इस मामले में पुलिस आरोपी संदीप यादव और अन्य की तलाश में जुटी थी। इस दौरान पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि आरोपी संदीप और उसका अन्य साथी जंगल से गुजरेगा। इस सूचना पर यहां चेकिंग कर रही थी।

डीसीपी ने बताया कि जब अज्ञात बाइक सवार को रुकने के लिए बोला तो बाइक सवार से पुलिस पार्टी पर फायरिंग करना शुरू कर दिया था। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि पुलिस की जवाबी फायरिंग में संदीप यादव के पैरों में गोली लग गई है। इसके साथ ही मायाराम को भी गिरफ्तार कर लिया गया है। घायल आरोपी को इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया है। दोनों आरोपियों ने अपना जुर्म कबूल लिया है। इस मामले में अग्रिम विधिक कार्रवाई की जा रही है।
दरअसल, 14 मार्च को गोसाईगंज क्षेत्र के एक गांव में एक दिव्यांग के साथ गैंगरेप की घटना सामने आई थी। पीड़िता के पिता ने शिकायत दर्ज कराने के लिए थाने के चक्कर काटे थे लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई थी। फिर पीड़ित पिता ने शनिवार को समाधान दिवस पर एडीएम आपूर्ति ज्योति गौतम से शिकायत की थी।
एडीएम की फटकार के बाद गोसाईगंज थाने में सामूहिक दुष्कर्म के मामले में केस दर्ज हुआ था। वहीं इस मामले में लापरवाही बरतने के चलते मोहनलालगंज के खुजौली चौकी इंचार्ज अर्जुन सिंह और गोसाईगंज के जेल चौकी इंचार्ज अनिरुद्ध कुमार को लाइन हाजिर कर दिया गया था। इधर पुलिस लगातर आरोपियो की तलाश में जुटी थी।

बीती रात पुलिस को मुखबिर से घटना के मुख्य आरोपी संदीप यादव के जंगल की ओर से भागने का इनपुट मिला था।वही इसी क्रम में कार्रवाई करते हुए पुलिस ने आरोपी संदीप और उसके साथी को गिरफ्तार कर लिया है।

  • Related Posts

    भारत पर 25% टैरिफ को लेकर रूस ने अमेरिका को आड़े हाथों लिया: दी चेतावनी!

    1 अगस्त 2025: भारत पर 25% टैरिफ लगाने के बाद और रूस से व्यापारिक रिश्ते जारी रखने पर अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप ने टेरिफ के अलावा पेनल्टी लगाने की भी चेतावनी…

    Read more

    झाबुआ कलेक्टर की कार को रेत माफिया के डंपर मारी टक्कर: बाल बाल बची झाबुआ कलेक्टर

    29 जुलाई 2025: झाबुआ कलेक्टर नेहा मीना की गाड़ी को एक रेत माफिया के डंपर ने टक्कर मार दी। इस दुर्घटना में कलेक्टर बाल बाल बचीं ।करीब सुबह 10:00 बजे…

    Read more

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    error: Content is protected !!