सड़क बनाने के लिए खोदी खाई, बच्चों के लिए बनी श्राप

लखीमपुर में दर्दनाक हादसा

लखीमपुर के मैलानी थाना इलाके के निकटवर्ती गांव राजामंडी में सड़क निर्माण के लिए खोदी गई खाई में शाम पांच बच्चे गिरकर मिट्टी में दब गए, जिसमें एक बच्चे की मौके पर ही मौत हो गई और चार बच्चों को ग्रामीणों ने जिंदा निकाल लिया।
यूपी के लखीमपुर खीरी जिले बड़ा हादसा हो गया यहां के मैलानी थाना इलाके के निकटवर्ती गांव राजामंडी में सड़क निर्माण के लिए खोदी गई खाई में मंगलवार की शाम पांच बच्चे गिरकर मिट्टी में दब गए, जिसमें एक बच्चे की मौके पर ही मौत हो गई और चार बच्चों को ग्रामीणों ने जिंदा निकाल लिया। उनके भी गुम चोटें आई हैं। बिना पुलिस कार्रवाई के शव का अंतिम संस्कार कर दिया गया।
मैलानी से टेढ़वा पुल तक सड़क चौड़ीकरण का काम ठेकेदार की ओर से कराया जा रहा है। चौड़ीकरण के लिए सड़क के किनारे से जेसीबी से मिट्टी खोदी जा रही है। ग्राम पंचायत सुआबोझ के गांव राजामंडी के पास करीब दस फीट गहरी खाई खोदी है। यहां पर गांव के दस से बारह वर्ष के 5 बच्चे सचिन पुत्र सूरज, सचिन पुत्र रघुवीर, प्रेम पुत्र सोनू, आर्यन पुत्र छत्तीस, निखिल पुत्र भोला शाम को अन्य साथियों के साथ खेत में खेल रहे थे। इसी बीच खेत की मिट्टी दरकने से ये पांचों खाई में गिर गए और ऊपर से गिरी खेत की मिट्टी में सभी में दब गए।

पास में खेल रहे अन्य बच्चों ने चीख-पुकार मचाई तो श्रीकिशन सहित अन्य ग्रामीण मौके पर पहुंचे और मिट्ठी में दबे बच्चों को निकाला, लेकिन तब तक सचिन पुत्र सूरज की मौत हो चुकी थी। सचिन की मौत की खबर पाकर उसकी मां दहाड़ मारकर रोने लगी। अन्य परिजनों का भी रो-रोकर बुरा हाल हो गया। एसओ निराला तिवारी ने बताया कि परिजन की ओर से कोई तहरीर नहीं दी गई। परिजनों ने बिना किसी कार्रवाई शव का अंतिम संस्कार कर दिया है।
सचिन राजामंडी में अपने नाना राम सिंगार के यहां रहकर पढ़ाई करता था। पलिया निवासी उसके पिता सूरज पुणे में रहकर नौकरी करते हैं। अचानक हुए हादसे की खबर पाकर वह हवाई जहाज से चलकर यहां पहुंचे और बेटे का शव देखकर फफक पड़े। बिना कोई पुलिस कार्रवाई के परिजन ने सचिन के शव का अंतिम संस्कार कर दिया।
सड़क निर्माण के लिए किनारे आठ से दस फीट गहरी खाई खोदकर उसमें से जेसीबी से मिट्टी निकाली जा रही है। गांव के बच्चे अक्सर खेतों के किनारे खेलते हैं या फिर गाय, बकरी आदि चराने जाते हैं। खाई काफी गहरी होने से मंगलवार की शाम को पांच बच्चे खाई में गिर गए, जिसमें एक बच्चे की मौत हो गई। लिहाजा गहरी खाई से भविष्य में और हादसों की आशंका बनी हुई है।

Related Posts

भारत पर 25% टैरिफ को लेकर रूस ने अमेरिका को आड़े हाथों लिया: दी चेतावनी!

1 अगस्त 2025: भारत पर 25% टैरिफ लगाने के बाद और रूस से व्यापारिक रिश्ते जारी रखने पर अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप ने टेरिफ के अलावा पेनल्टी लगाने की भी चेतावनी…

Read more

झाबुआ कलेक्टर की कार को रेत माफिया के डंपर मारी टक्कर: बाल बाल बची झाबुआ कलेक्टर

29 जुलाई 2025: झाबुआ कलेक्टर नेहा मीना की गाड़ी को एक रेत माफिया के डंपर ने टक्कर मार दी। इस दुर्घटना में कलेक्टर बाल बाल बचीं ।करीब सुबह 10:00 बजे…

Read more

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!