शेयर बाजार में आयी गिरावट ने अरब पतियों की जेब पर डाला असर

एक साल में २५ प्रतिशत तक गिरे अडानी और अम्बानी के शेयर

शेयर मार्केट में गिरावट ने कई भारतीय अमीरों की संपत्ति को भी बड़ा नुकसान पहुंचाया है। अंबानी और अडानी से लेकर कई अरबपतियों की नेटवर्थ इस साल धड़ाम हो गई है। वहीं एक कारोबार ऐसा है जिसकी नेटवर्थ अंबानी और अडानी से ज्यादा गिर गई है। जानें कौन है यह:

शेयर मार्केट में इस साल जबरदस्त गिरावट आई है। इस गिरावट के कारण कई भारतीय अमीरों की संपत्ति में भी बड़ी गिरावट आई है। अंबानी से लेकर अडानी तक की नेटवर्थ इस साल काफी कम हुई है। वहीं बात अगर नेटवर्थ में सबसे ज्यादा गिरावट की करें तो इसमें एक कारोबारी ऐसा है, जिसे अंबानी और अडानी से ज्यादा नुकसान हुआ है। इस साल इस शख्स की नेटवर्थ 25 फीसदी कम हो गई है।

ब्लूमबर्ग बिलेनियर्स इंडेक्स के मुताबिक इस साल जिन भारतीय अरबपतियों की संपत्ति में कमी आई है उनमें मुकेश अंबानी, गौतम अडानी, शिव नाडर, शापूर मिस्त्री आदि शामिल हैं। हालांकि कुछ भारतीय अरबपति ऐसे भी हैं जिनकी संपत्ति में इस साल तेजी आई है। यानी उन्हें एक रुपये का भी नुकसान नहीं हुआ। इनमें सुनील मित्तल, लक्ष्मी मित्तल, राधाकृष्ण दमानी, उदय कोटक आदि का नाम शामिल है।
इस साल सबसे ज्यादा नुकसान आरजे कॉर्प के फाउंडर और चेयरमैन रवि जयपुरिया को हुआ है। आरजे कॉर्प खाने-पीने की चीजें, हेल्थ सर्विस और एजुकेशन जैसे कई सेक्टर में काम करती है। इनकी कंपनी वरुण बेवरेजेज लिमिटेड (VBL) बॉटलिंग के कारोबार से जुड़ी है। यह पेप्सिको को बोतल बनाकर देती है। साथ ही यह कंपनी कई और कारोबार से जुड़ी है।

रवि जयपुरिया की नेटवर्थ में इस साल करीब 25 फीसदी की गिरावट आई है। इस साल से पहले इनकी नेटवर्थ 17.6 बिलियन डॉलर थी। इस साल इनकी संपत्ति 4 बिलियन डॉलर से ज्यादा कम हुई है। इस कमी के साथ इनकी संपत्ति 13.2 बिलियन डॉलर रह गई है। ऐसे में रवि जयपुरिया की नेटवर्थ इस साल 25 फीसदी गिर गई है। दुनिया के टॉप अमीरों में रवि जयपुरिया 178वें स्थान पर हैं।
इनकी संपत्ति में गिरावट का सबसे बड़ा कारण इनकी प्रमुख कंपनी वरुण बेवरेजेज का खराब प्रदर्शन है। इस कंपनी के शेयर में भी इस साल 25 फीसदी से ज्यादा की कमी आई है।

इस साल की शुरुआत में कंपनी के शेयर की कीमत करीब 650 रुपये थी। बुधवार दोपहर 2 बजे इसकी कीमत करीब 485 रुपये थी। ऐसे में इस साल करीब ढाई महीने में यह शेयर 25 फीसदी गिर गया है।

अडानी ग्रुप के चेयरमैन गौतम अडानी की संपत्ति में इस साल करीब 20% की कमी आई है। यह घटकर 63.4 बिलियन डॉलर रह गई। एचसीएल टेक्नोलॉजीज के संस्थापक शिव नाडार की संपत्ति भी 20% घटकर 35.6 बिलियन डॉलर रह गई। हालांकि पिछले 25 घंटे में इसकी नेटवर्थ में कुछ इजाफा हुआ है।

Related Posts

भारत की जीडीपी ग्रोथ में देखने को मिलेगा उछाल, S&P ग्लोबल रेटिंग एजेंसी ने जारी किए आंकड़े

नई दिल्ली। S&P Global Ratings ने करेंट फाइनेंशियल ईयर यानि चालू वित्त वर्ष 2025-26 में भारत के सकल घरेलू उत्पाद को लेकर अनुमानित आंकड़े जाहिर किए हैं। इस साल जीडीपी…

Read more

भारत में गूगल का नया फीचर AI Mode in Search लॉन्च, ये रही पूरी जानकारी

टेक न्यूज: Google सर्च इंजन से वास्ता रखने वालों के लिए अच्छी खबर है। गूगल ने AI mode in Search लॉन्च कर दिया है। इससे अब यूजर्स का सर्च करने…

Read more

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!