5वे वीकेंड में भी पुष्पा 2 की कमाई ने छुटाये छक्के

बॉलीवुड की सुपरहिट फिल्मो को दिखाया आइना

भारतीय बॉक्‍स ऑफिस पर विक्‍की कौशल और रश्‍म‍िका मंदाना की ‘छावा’ ने एक और इत‍िहास रच दिया है। वही यह 5वें वीकेंड में अब तक की सबसे अध‍िक कमाई करने वाली फिल्‍म बन गई है। ‘छावा’ ने ‘पुष्‍पा 2’ और ‘स्‍त्री 2’ को पछाड़कर यह तमगा हासिल किया है।
विक्‍की कौशल, रश्‍म‍िका मंदाना और अक्षय खन्‍ना की ‘छावा’ ने एक बार फिर से धमाल मचा दिया है। इसके साथ ही यह मूवी 14 फरवरी, 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी। रिलीज के एक महीने बाद भी यह फिल्‍म बॉक्‍स ऑफिस पर धमाकेदार कमाई कर रही है। आलम ये है कि 5वें वीकेंड में यह अब तक की सबसे अध‍िक कमाई करने वाली फिल्‍म बन गई है। इसने अल्‍लू अर्जुन की ‘पुष्‍पा 2: द रूल’ और श्रद्धा कपूर की ‘स्‍त्री 2’ को भी धोबी पछाड़ दे दी है।

लक्ष्‍मण उतेकर की यह पीरियड ड्रामा फिल्‍म वैलेंटाइन डे पर रिलीज हुई थी। संभाजी महाराज के पराक्रम और शौर्य की कहानी कहती इस फिल्‍म ने अपने 5वें वीकेंड में 23.15 करोड़ रुपये की बंपर कमाई की है। जबकि ‘पुष्‍पा 2’ ने पांच भाषाओं को मिलाकर भी 16.45 करोड़ का बिजनस किया था। श्रद्धा कपूर और राजकुमार राव की ‘स्‍त्री 2’ ने 15.50 करोड़ रुपये का कारोबार किया था।
रविवार को 31वें दिन ‘छावा’ ने 8 करोड़ रुपये का नेट कलेक्‍शन किया है। इसमें से हिंदी में 7.25 करोड़ रुपये और तेलुगू में 75 लाख रुपये की कमाई हुई है। फिल्‍म का टोटल कलेक्‍शन 31 दिनों में 562.65 करोड़ रुपये है, जिसमें से हिंदी वर्जन में 548.70 करोड़ और तेलुगू में 13.95 करोड़ रुपये का कारोबार हुआ है।
पाचवें वीकेंड में होली की छुट्टी के कारण फिल्‍म को बड़ा फायदा मिला और इसने 7.25 करोड़ रुपये कमाए। वही इसके साथ ही शनिवार को कमाई बढ़कर 7.90 करोड़ रुपये हो गई। जबकि रविवार को यह 8 करोड़ तक पहुंच गई। ‘छावा’ का बजट 130 करोड़ है। इस ल‍िहाज से यह अपनी लागत से 4 गुना से भी अध‍िक कमाई कर चुकी है।
फिल्‍म का वर्ल्‍डवाइड कलेक्‍शन भी अब 31 दिनों में 760.50 करोड़ रुपये तक पहुंच गया है। जबकि इसमें से विदेशों में अब तक 90 करोड़ रुपये की कमाई हुई है।

महीनेभर बाद भी अगर ‘छावा’ इतनी तगड़ी कमाई कर रही है, तो इसका सबसे बड़ा क्रेडिट महाराष्‍ट्र को जाता है। 31वें दिन भी पुणे और मुंबई के शोज में 30% से अध‍िक सीटों पर दर्शक नजर आए हैं। जबकि बेंलगुरु में भी करीब-करीब इतने ही दर्शक नजर आए। इसके अलावा, दिल्‍ली-एनसीआर, चेन्‍नई, हैदराबाद, जयपुर, अहमबादाद में भी बड़ी संख्‍या में दर्शक रविवार को सिनेमाघर पहुंचे।

Related Posts

भारत पर 25% टैरिफ को लेकर रूस ने अमेरिका को आड़े हाथों लिया: दी चेतावनी!

1 अगस्त 2025: भारत पर 25% टैरिफ लगाने के बाद और रूस से व्यापारिक रिश्ते जारी रखने पर अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप ने टेरिफ के अलावा पेनल्टी लगाने की भी चेतावनी…

Read more

झाबुआ कलेक्टर की कार को रेत माफिया के डंपर मारी टक्कर: बाल बाल बची झाबुआ कलेक्टर

29 जुलाई 2025: झाबुआ कलेक्टर नेहा मीना की गाड़ी को एक रेत माफिया के डंपर ने टक्कर मार दी। इस दुर्घटना में कलेक्टर बाल बाल बचीं ।करीब सुबह 10:00 बजे…

Read more

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!