नेपाल सीमा पर मानव तस्करी गिरोह सक्रिय

SSB की सक्रियता से तीन नाबालिग की बच गई जिंदगी

भारत l भारत- नेपाल सीमा पर मानव तस्कर गिरोह भी सक्रिय हैं। एसएसबी की सक्रियता से तीन नाबालिग बच्चियों की जान भी बच गई है। उन्हें धोखे से नेपाल भी ले जाया जा रहा था। उसके बाद एसएसबी ने उन्हें सीमा से पकड़ा हुआ है। सीमावर्ती इलाके में मानव तस्करी का खेल अभी जारी है। इसी बीच एसएसबी भी काफी एक्टिव रहा है।
सीतामढ़ी: सूबे में मानव तस्करी का कारोबार भी पुराना है। नाबालिग बच्चे और बच्चियां मुक्त कराई जाती हैं और तस्कर पकड़े भी जाते हैं। फिर भी यह धंधा बंद नहीं हुआ है। ताजा मामला भारत-नेपाल के सोनबरसा बॉर्डर से सामने भी आया है, जहां तीन नाबालिग के साथ मानव तस्कर एसएसबी की नजरों से नहीं बच सका और उनके हत्थे चढ़ भी गया। एसएसबी के स्तर से थोड़ी चूक होती, तो तस्कर कामयाब हो जाता।

पूछताछ में नहीं दिया जवाब
बताया गया है कि सीतामढ़ी जिले के सोनबरसा बॉर्डर पर सशस्त्र सीमा बल 51 वी वाहिनी के जवान ड्यूटी कर रहे थे। जवान राहगीरों पर पैनी नजर रखे हुए थे। इसी दौरान कुछ जवानों की नजर तीन नाबालिग और उसके साथ एक व्यक्ति पर पड़ी। जवानों ने संबंधित व्यक्ति से उसके और नाबालिग लड़कियों के बारे में पूछताछ की, तो उसने सही तरीके से जानकारी नहीं दी। इस पर एसएसबी को शक हुआ। फिर चारों को एसएसबी कैंप में लाया गया।
एसएसबी ने पुलिस को सौंपा
कैंप में कम्पनी कमांडर सह सहायक कमांडेंट पवन दत्तात्रेय खराटे ने संबंधित व्यक्ति से पूछताछ की, तो मानव तस्करी का मामला उजागर हुआ। बाद में चारों को सोनबरसा थाना पुलिस के हवाले कर दिया गया। गौरतलब है कि यह कोई पहली बार नहीं है, जब बॉर्डर से मानव तस्कर को पकड़ा गया है और उसके चंगुल से नाबालिग लड़कियों को मुक्त कराया गया है। बॉर्डर से लव जिहाद में फंसी कई युवतियों को भी नेपाल जाने से बचाया जा चुका है।

थानाध्यक्ष ने बताई सच्चाई
सोनबरसा थानाध्यक्ष धर्मेंद्र कुमार ने बताया कि तस्कर के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कर तीनों नाबालिग लडकी को सीतामढ़ी चाइल्ड हेल्पलाइन की टीम के माध्यम से सुरक्षित रखने के लिए बाल कल्याण समिति के हवाले कर दिया गया है। बताया कि उक्त बच्चियों को पैसे का लालच देकर आर्केस्ट्रा में डांस हेतु नेपाल ले जाया जा रहा था। ये बच्चियां पश्चिम बंगाल एवं बेतिया जिला की रहने वाली है। वहीं, मानव तस्कर सीतामढ़ी जिले के भुतही थाना क्षेत्र के मढिया गांव का निवासी है ।

Related Posts

भारत पर 25% टैरिफ को लेकर रूस ने अमेरिका को आड़े हाथों लिया: दी चेतावनी!

1 अगस्त 2025: भारत पर 25% टैरिफ लगाने के बाद और रूस से व्यापारिक रिश्ते जारी रखने पर अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप ने टेरिफ के अलावा पेनल्टी लगाने की भी चेतावनी…

Read more

झाबुआ कलेक्टर की कार को रेत माफिया के डंपर मारी टक्कर: बाल बाल बची झाबुआ कलेक्टर

29 जुलाई 2025: झाबुआ कलेक्टर नेहा मीना की गाड़ी को एक रेत माफिया के डंपर ने टक्कर मार दी। इस दुर्घटना में कलेक्टर बाल बाल बचीं ।करीब सुबह 10:00 बजे…

Read more

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!