बिल गेट्स ने स्टार्टअप के कीटनाशक स्प्रेयर पर आजमाए हाथ, खेती में बदलाव पर होगा काम

नई दिल्ली l योगेश की कंपनी अभी तक ऐसे 5000 से ज्यादा स्प्रेयर भी बेच चुकी है और गवांडे के अनुसार इस कंपनी से 100 से ज्यादा लोगों को प्रत्यक्ष या अप्रत्यक्ष रोजगार भी मिला हुआ है।

माइक्रोसॉफ्ट के सह-संस्थापक बिल गेट्स इन दिनों भारत दौरे भी पर हैं। हाल ही में उन्होंने एक भारतीय स्टार्टअप के कीटनाशक स्प्रेयर पर अपने हाथ भी आजमाएं। इस कीटनाशक की मदद से किसान आसानी और जल्दी फसलों पर कीटनाशक का छिड़काव भी कर सकते हैं। कीटनाशक स्प्रेयर को छत्रपति संभाजी नगर के एक इंजीनियर योगेश गवांडे ने डिजाइन भी किया है। योगेश गवांडे ने साल 2019 में एक कंपनी बनाकर इन कीटनाशक स्प्रेयर का निर्माण भी शुरू किया था।

5000 से ज्यादा कीटनाशक स्प्रेयर भी बेच चुकी है कंपनी
योगेश की कंपनी अभी तक ऐसे 5000 से ज्यादा स्प्रेयर भी बेच चुकी है और गवांडे के अनुसार इस कंपनी से 100 से ज्यादा लोगों को प्रत्यक्ष या अप्रत्यक्ष रोजगार भी मिला हुआ है। बिल गेट्स ने बीती 17 मार्च को नई दिल्ली स्थित भारतीय कृषि अनुसंधान संस्थान (IARI) में इस स्प्रेयर पर अपने हाथ आजमाएं और इसके काम करने के तरीके को भी जाना।

ऐसा क्या खास है इस कीटनाशक स्प्रेयर में
बुधवार को मराठवाड़ा एक्सेलेरेटर फॉर ग्रोथ एंड इनक्यूबेशन काउंसिल (मैजिक) के कार्यालय में आयोजित एक प्रेस वार्ता में गवांडे ने भी कहा, ‘मैंने पहली बार अपने इंजीनियरिंग कोर्स के दौरान एक प्रोजेक्ट के तहत ये स्प्रेयर बनाया भी था।’ इस स्प्रेयर की मदद से किसानों को कीटनाशकों के छिड़काव के लिए अपनी पीठ पर भारी रासायनिक टैंक ढोने की जरूरत भी नहीं पड़ती। उन्होंने कहा है कि अब वे पहियों पर चलने वाले इस उपकरण की मदद से एक ही समय में फसलों की चार पंक्तियों पर रसायनों का छिड़काव भी कर सकते हैं। बड़े पेड़ों को कवर करने के लिए स्प्रेयर के नोजल की ऊंचाई 12-14 फीट तक व्यवस्थित भी की जा सकती है। नोजल का दबाव भी व्यवस्थित किया जा सकता है और इसलिए दबाव के कारण फसल को नुकसान भी नहीं होता है।

गवांडे ने कहा ‘मैंने पहले छत्रपति संभाजीनगर के पैठण में अपने पैतृक गांव के पास एक राजमार्ग पर इस स्प्रेयर को बेचने की भी कोशिश की थी।शुरुआत में इसकी तारीफ तो हुई, लेकिन बिक्री उतनी ज्यादा भी नहीं हुई, जिसके बाद उन्होंने इसे व्यवसाय में बदलने का विचार भी छोड़ दिया। बाद में उन्हें मैजिक से भी मदद मिली और उसके बाद उन्होंने कंपनी भी शुरू की। गवांडे ने बताया है कि उनका स्प्रेयर उपकरण 22 राज्यों में भी बेचा जाता है और अब अफ्रीकी देशों से भी ऑर्डर मिल रहे हैं।

बिल गेट्स फाउंडेशन से भी जुड़े हैं गवांडे
गावंडे ने कहा, ‘मैं गेट्स फाउंडेशन से भी जुड़ा हुआ हूं। जब बिल गेट्स भारत आए, तो मेरे उत्पाद को उनके सामने पेश करने के लिए चुना भी गया। उन्होंने हमें 5-7 मिनट दिए और स्प्रेयर पर हाथ भी आजमाया। उन्होंने स्प्रेयर के किसान की तरह काम करने के बारे में कई सवाल भी पूछे।’ मैजिक के निदेशक प्रसाद कोकिल और आशीष गार्डे ने कहा है कि यह उनके संगठन और शहर के लिए गर्व का भी क्षण है क्योंकि यहां के उत्पादों को वैश्विक स्तर पर पहचान भी मिल रही है।

Related Posts

भारत पर 25% टैरिफ को लेकर रूस ने अमेरिका को आड़े हाथों लिया: दी चेतावनी!

1 अगस्त 2025: भारत पर 25% टैरिफ लगाने के बाद और रूस से व्यापारिक रिश्ते जारी रखने पर अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप ने टेरिफ के अलावा पेनल्टी लगाने की भी चेतावनी…

Read more

झाबुआ कलेक्टर की कार को रेत माफिया के डंपर मारी टक्कर: बाल बाल बची झाबुआ कलेक्टर

29 जुलाई 2025: झाबुआ कलेक्टर नेहा मीना की गाड़ी को एक रेत माफिया के डंपर ने टक्कर मार दी। इस दुर्घटना में कलेक्टर बाल बाल बचीं ।करीब सुबह 10:00 बजे…

Read more

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!