
30 जून 2025: बौद्ध धर्म गुरु दलाई लामा 6 जुलाई को 90 साल के होने जा रहे हैं। इस मौके पर ऐसी संभावनाएं जताई जा रही हैं वह अपने उत्तराधिकारी का ऐलान कर सकते हैं ।दलाई नामा किसी भी चीनी नागरिक से दूरी बनाए हुए हैं और चीन इस पर खासी नजर बनाए हुए हैं।
इस दौरान धर्मशाला के मैक्वॉर्डगंज में आयोजन शुरू हो जाएगा । तिब्बती प्रशासन के कई मंत्री इस आयोजन में शामिल होंगे । इन मंत्रियों में पेंन्पा सेरिंग,सिक्यांन्ग, डिप्टी स्पीकर डोलमा सेरिंग का नाम शामिल है।
2 जुलाई को आयोजन !
2 जुलाई से यह धार्मिक आयोजन शुरू हो जाएंगे। इस दौरान दलाई लामा के उत्तराधिकारी को लेकर चर्चाएं तेज हो गई हैं । उन्होंने कहा कांफ्रेंस के एजेंडा में यह शामिल नहीं है, लेकिन इस बात की काफी संभावनाएं हैं कि दलाई लामा के उत्तराधिकारी के प्रश्न पर चर्चा हो सकती है।
उन्होंने कहा कि दलाई लामा की ख्वाहिश है कि उत्तराधिकारी चीन के बाहर आजाद दुनिया का होना चाहिए । वे जानते हैं कि तिब्बती सिर्फ उसी नाम को स्वीकार करेंगे जो दलाई लामा खुद बताएंगे ।
इस आयोजन पर चीन की क्यों है खासी नजर !
‘वोट फॉर द वॉइसलेस ‘नाम की किताब में दलाई लामा पहले ही बता चुके हैं कि उनका उत्तराधिकारी आजाद दुनिया में पैदा हुआ होना चाहिए और चीन से बाहर का होना चाहिए ।
ऐसा माना जा रहा है कि चीन इस बात पर जोर देता है कि दलाई लामा के उत्तराधिकारी का चुनाव चीन खुद करना चाहता है जिससे तिब्बत पर धार्मिक नियंत्रण हासिल किया जा सके । जबकि तिब्बत में ऐसे शख्स को स्वीकार नहीं किया जाएगा जिसे चीन चुनाव करेगा।