
30 June 2025:उत्तर प्रदेश के कुशीनगर में मध्य प्रदेश के एक शिक्षक की हत्या की गई।
देवरिया की रहने वाली एक मुस्लिम युवती ने हिंदू बनकर एक शिक्षक को फंसाया। उसने शिक्षक को जबलपुर से कुशीनगर बुलाया, शादी की और फिर उसे अपने गांव ले आई। जहां अपने दोस्त के साथ मिलकर शिक्षक के हत्या कर दी। हत्या के बाद शव को झाड़ियां में फेंक दिया। शिक्षक से मोबाइल, डेढ़ लाख रुपए के जेवर
और नगदी लूटकर दोनों फरार हो गए।
पुलिस की जांच में पता चला कि इस युवती ने कथा वाचक अनिरुद्ध आचार्य का एक वीडियो देखा था जिसमें यह शिक्षक बता रहा था इसके पास 18 एकड़ जमीन है सरकारी नौकरी है फिर भी शादी नहीं हो पा रही उसकी उम्र 45 वर्ष है।
इसके अलावा घर में और कोई भी नहीं है इसलिए वह घर बसाना चाहता है।
इस मुस्लिम युवती का नाम शाहिदा बानो है।
जिसने खुशी तिवारी नाम से एक फर्जी आईडी बनाई और इस आईडी से फेसबुक पर इंद्र कुमार से बातचीत शुरू की और उसे अपने प्रेम में फंसा लिया।
मंदिर में शादी :
5 जून को खुशी के साथ इंद्र कुमार की मंदिर में शादी हुई। उसके बाद दोनों गोरखपुर के एक होटल में लौट आए ।शादी की तस्वीर इंद्र कुमार ने अपने परिजनों को पड़ोसियों को भी भेजा । शादी के बाद युवती खुशी तिवारी उसे बहलाकर 25 किलोमीटर दूर अपने गांव ले गई। जहां उसने अपने प्रेमी के साथ मिलकर शिक्षक की हत्या कर दी । हत्या के बाद शव को झाड़ियां में फेंक दिया ।
और शिक्षक से मोबाइल डेढ़ लाख रुपए के जेवर और नगदी लूट कर दोनों फरार हो गए । दो दिन बाद शव की पहचान जबलपुर निवासी इंद्र कुमार गुजराल शिक्षक के रूप में हुई ।
शाहिदा बानो उर्फ खुशी तिवारी शिक्षक का मोबाइल इस्तेमाल कर रही थी । बाद में उसे मोबाइल को स्विच ऑफ कर दिया और दोनों फरार हो गए।
27 जून को शाहिद और उसके प्रेमी को गिरफ्तार कर लिया गया है ।
शाहिदा बानो ने बताया कि उसने कथा वाचक अनिरुद्ध आचार्य का एक वीडियो देखा था जिसमें इंद्र कुमार अपनी शादी न होने की बात कह रहे थे ।
उन्होंने बताया कि उनके पास 18 एकड़ जमीन है 45 साल उनकी उम्र है और वह टीचर है ।पर उनकी शादी नहीं हो पा रही। इसके बाद उसे युवती ने उन्हें टारगेट कर उन्हें फंसाया और बुलाकर हत्या कर दी ।
इधर खुशी तिवारी उर्फ शाहिदा बानो को और उसके साथी को गिरफ्तार कर लिया गया है।
पूछताछ में दोनों ने इंद्र कुमार को धोखा देकर शादी करने और हत्या करने की बात को स्वीकार किया।