गोल्ड मेडलिस्ट खिलाड़ी की मौत: जिस पिल्ले को बचाया उसी ने काटा, बना खूंखार!


3 जुलाई 2025: बुलंदशहर में कुत्ते के काटने से एक कबड्डी खिलाड़ी की मौत हो गई ।
दरअसल मामला कुछ इस तरह का है , जहां एक नाले में एक छोटे से कुत्ते का बच्चा गिर गया। जिसे बचाने के दौरान उसे छोटे से कुत्ते के बच्चे ने खिलाड़ी के हाथ में काट लिया । किंतु खिलाड़ी नें रेबीज का इंजेक्शन नहीं लगवाया । इसके कारण उसकी हालत बिगड़ने लगी और उसमें रेबीज के लक्षण दिखाई देने लगे । डॉक्टर के पास ले जाते समय अस्पताल में डॉक्टर ने जवाब दे दिया और वहां से गांव लाते समय ही खिलाड़ी की रास्ते में ही मौत हो गई।

यह मामला 26 जून का बताया जा रहा है जिसमें एक कबड्डी खिलाड़ी की तड़प तड़प कर मौत हो गई । इसमें वह चारपाई पर लेटा हुआ एक वीडियो में दिखाई दे रहा है । जिसमें उसमें रेबीज के लक्षण है ।यह मामला खुरजा के फराना गांव का है।

जहां फराना गांव निवासी दीपक सोलंकी ने बताया कि उनका 22 साल का भतीजा बृजेश सोलंकी कबड्डी का एक अच्छा खिलाड़ी था। ब्रजेश सोलंकी कबड्डी के मैच में जाने की तैयारी कर रहा था । तभी लगभग 2 महीने पहले गांव में ही एक गहरी नाली में तीन से चार महीने का छोटा कुत्ते का बच्चा गिर गया था । उस कुत्ते के बच्चे को नाली से निकालने के दौरान कुत्ते के बच्चे ने खिलाड़ी को हाथ में दांत मार दिया । कुत्ते का बच्चा छोटा था और हल्का दांत लगा था । इस कारण इस पर ज्यादा ध्यान नहीं दिया गया ।

इस लापरवाही की वजह से बृजेश काफी परेशानी में पड़ गया । इस वजह से खिलाड़ी ने रेबीज का इंजेक्शन नहीं लगवाया । बात इस हद तक पहुंच गई कि घटना के कई दिन बाद अचानक बृजेश का दाहिना हाथ सुन्न पड़ गया। कुछ ही दिनों में बृजेश का सारा शरीर सुन्न होने लगा इसके बाद बृजेश को अलीगढ़ जनपद में स्थित जीवन ज्योति अस्पताल पहुंचाया गया।

यहां से उसे हायर मेडिकल सेंटर रेफर कर दिया गया वहां पर भी उसने रेबीज के लक्षण देख उसे उपचार करने से मना कर दिया गया। इसके बाद बृजेश को मथुरा में आयुर्वैदिक दावा केंद्र लेकर जाया गया। वहां दवा पिलाने के बाद थोड़ी देर के लिए बृजेश थोड़े ठीक हुए । इसके बाद उनकी तबीयत अचानक से बिगड़ी। उसके बाद इन्हें दिल्ली के जी टीवी अस्पताल ले जाया
गया । जहां डॉक्टरों ने लक्षण के आधार पर रेबीज की पुष्टि कर दी। वहीं से जब गांव वापस से लेकर आ रहे थे तो बृजेश ने रास्ते में ही दम तोड़ दिया।

बृजेश कुत्ते की तरह ही एक्टिविटीज कर रहे थे। दोनों हाथों को लोगों ने पकड़ रखा था। वह काफी खूंखार हो चुके थे । हाथ पकड़ने के बाद भी छूटने का प्रयास कर रहे थे । कुत्ते की आवाज निकालते थे। और उन्हें पानी से डर लगने लगा था ।

बृजेश प्रदेश स्तरीय प्रतियोगिता में गोल्ड मेडल जीतकर बुलंदशहर का नाम रोशन किया था इसके अलावा उन्होंने अन्य प्रतियोगिताओं में भी प्रतिभागी बनाकर पदक भी जीता था वह प्रो कबड्डी लीग 2026 की तैयारी करते थे इसी बीच इस घटना से गोल्ड मेडलिस्ट खिलाड़ी की तड़प तड़प कर मौत हो गई।

Related Posts

टीम इंडिया की इंग्लैंड की सरजमीं पर शानदार जीत: भारत 336 रन से जीता

7 जुलाई 2025: भारत ने इंग्लैंड में इतिहास रच दिया है।  बर्मिंघम टेस्ट के 5वें दिन भारत ने 336 रन से ये मैच जीता है और इस जीत के साथ भारत…

Read more

भारत बनाम इंग्लैंड. यशस्वी नीतीश और शार्दुल से बढ़ी टीम इंडिया की चुनौती

आगामी सीरीज से पहले चिंता भारत और इंग्लैंड के बीच होने वाली क्रिकेट सीरीज से पहले भारतीय टीम के लिए कुछ खिलाड़ियों के प्रदर्शन ने चिंता बढ़ा दी है. यशस्वी…

Read more

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!