
3 जुलाई 2025: प्रयागराज के दंगाइयों पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का तड़का तगड़ा एक्शन हुआ है ।उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में भीम आर्मी से जुड़े लोगों के द्वारा हिंसा की गई। इस पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बड़ा एक्शन लिया है। जिसमें अब तक 75 से ज्यादा लोगों की गिरफ्तारी हो चुकी है और 550 लोगों के खिलाफ FIR दर्ज की गई है।
इस कार्रवाई पर प्रशासन का साफ कहना है इन सभी पर गैंगस्टर एक्ट और गुंडा एक्ट के तहत कार्रवाई की जाएगी ।
इसके अलावा सार्वजनिक संपत्ति को नुकसान पहचाने के लिए भी कार्रवाई की जाएगी । जिससे नुकसान से होगी हुई भरपाई भी इन्हीं से कराई जाएगी। वही इस मामले में खुद को घि रता देख भीम आर्मी प्रमुख चंद्रशेखर आजाद का कहना है कि इस हिंसा में शामिल लोग उनकी पार्टी के कार्यकर्ता नहीं है ।
इस घटना पर पुलिस कड़ी से कड़ी कार्रवाई कर रही है इसके अलावा पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज और वीडियो के आधार पर आरोपियों की पहचान भी की जा रही है। जिससे जल्द से जल्द आरोपियों का पता लगाया जा सके। इस घटना के बाद यह भी देखा जाएगा कि चंद्रशेखर आजाद की भूमिका इस घटना में साबित होती है या नहीं ।
यदि भीम आर्मी प्रमुख चंद्रशेखर आजाद इसमें संलिप्त पाए जाते हैं तो उनके खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाएगी।