बागेश्वर धाम में टीन शेड गिरने से बड़ा हादसा: धीरेंद्र शास्त्री के जन्मदिन की हो रही थी तैयारियां

हादसे में एक श्रद्धालु की मौत और 10 घायल

3 जुलाई 2025: मध्य प्रदेश के छतरपुर जिले के गढ़ा गांव में स्थित बागेश्वर धाम में 3 जुलाई की सुबह बड़ा हादसा हो गया ।
जन्मदिन की तैयारी के बीच हादसा

दरअसल 4 जुलाई को बागेश्वर धाम के पीठाधीश धीरेंद्र शास्त्री जी का जन्मदिन होता है। जन्मदिन की तैयारी भी चल रही थी और इस वजह से श्रद्धालुओं की भीड़ भी बागेश्वर धाम में बढ़ गई थी इस समय मध्य प्रदेश में बारिश भी हो रही है।
धीरेंद्र शास्त्री के जन्मदिन से ठीक एक दिन पहले सुबह आरती के बाद टीन शेड गिरने से अफरातफरी मच गई. बताया जा रहा है कि इस हादसे में अयोध्या निवासी राजेश कुमार कौशल की मौत हो गई, जबकि 10 अन्य श्रद्धालु घायल हो गए । घायलों को तत्काल छतरपुर के जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

सुबह 7:00 बागेश्वर धाम में आरती के समय बारिश भी तेज हो रही थी ।
घटना सुबह 7 बजे आरती के बाद उस समय हुई, जब बारिश से बचने के लिए श्रद्धालु शेड के नीचे इकट्ठा हुए थे। बागेश्वर धाम में पं. धीरेन्द्र शास्त्री के जन्मदिन और बालाजी दरबार के आयोजन को लेकर भारी भीड़ उमड़ी हुई थी।
बता दें कि कथा वाचक बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर पंडित धीरेन्द्र शास्त्री चार जुलाई को अपना जन्मदिन बागेश्वर धाम में मनाने वाले हैं। इसको लेकर श्रद्धालुओं की भीड़ बागेश्वर धाम पहुंची हुई है। आयोजन के लिए बागेश्वर धाम को भव्य रूप से सजाया गया है। एक से तीन जुलाई तक बालाजी का दिव्य दरबार यहां लगाया जा रहा है।

हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गई, जबकि आठ लोग घायल बताए गए हैं। घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बताया गया कि बारिश और आंधी के चलते ये हादसा हुआ। सुबह 7 बजे आरती के बाद लोहे का एंगल गिरने की वजह से श्रद्धालु के सिर पर चोट लगी। उसकी मौके पर ही मौत हो गई।

दरअसल आरती के दौरान बारिश हो रही थी। इसी समय भारी भीड़ जमा हो गई। बारिश से बचने के लिए लोग शेड के नीचे पहुंचे थे।
मृतक का नाम श्यामलाल कौशल है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया

हादसे की वजह

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, सुबह करीब साढ़े 7 बजे जब बारिश हो रही थी, तो श्रद्धालु टीन टेंट के नीचे एकत्र हो गए ।इसी दौरान टीन शेड गिर गया और लोहे का एंगल सीधे राजेश कुमार कौशल के सिर पर आ गिरा, जिससे मौके पर ही उनकी मौत हो गई।

मृतक का नाम श्यामलाल कौशल है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया।

धीरेंद्र शास्त्री एक कैंसर अस्पताल का निर्माण भी करवा रहे हैं अभी हाल ही में उन्होंने इस अस्पताल की नींव की रखी थी।

बमीठा थाना प्रभारी आशुतोष श्रुतिया ने बताया कि घटना के समय बारिश हो रही थी। दरबार हॉल के सामने वॉटरप्रूफ टेंट लगा हुआ था और उसमें बहुत ज्यादा पानी भर गया था। तेज हवा और दवाब के चलते टेंट का एक हिस्सा नीचे आ गया। इसमें 8 लोग घायल हुए हैं। इनमें से 4 गंभीर हैं। 4 को मामूली चोटें आई हैं।

Related Posts

मध्य प्रदेश में अगले 5 दिन भारी बारिश का अलर्ट: भारी बारिश से नदियां उफान पर

8 जुलाई 2025: मध्य प्रदेश में अगले 5 दिन तक भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। भोपाल में तेज बारिश के आसार हैं। प्रदेश में 24 घंटे में…

Read more

प्रेमिका ने किया शादी से इंकार तो युवक ने बड़े तालाब में लगाई छलांग: मौत!

7 जुलाई 2025: मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में एक युवक ने बड़े तालाब में छलांग लगा दी। पुलिस ने गोताखोरों की मदद से उसे निकाला किंतु उसकी मौत हो…

Read more

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!