एटीएम कार्ड का क्लोन बनाकर खाते से 2.46 लाख रुपए 12 बार में निकाला, मचा बवाल

5 जुलाई 2025: एक व्यक्ति ने एक महिला के एटीएम कार्ड का क्लोन बनाकर करीब ढाई लाख रूपए निकाल लिए। जिसमें से हजारों रुपए की ऑनलाइन शॉपिंग भी कर डाली। इस दौरान आरोपी ने महिला के खाते से 12 बार ट्रांजैक्शन किया ।

यह घटना भोपाल के 12 नंबर स्थित पंजाब नेशनल बैंक के एटीएम की है । जहां एक महिला गायत्री सोनकर 30 जून को एटीएम से पैसे निकालने पहुंची थी। इस दौरान उनका कार्ड मशीन में फंस गया। करीब आधे घंटे तक कार्ड नहीं निकला तो उन्होंने एक अपरिचित युवक से मदद मांगी। थोड़ी देर बाद युवक ने कार्ड निकालकर उन्हें दे दिया। गायत्री सोनकर कार्ड लेकर घर आ गई। कुछ दिनों बाद उन्हें मोबाइल में बैंक के मैसेज दिखे। जिससे पता चला कि उनके खाते से बार-बार रकम निकाली गई है।

जब महिला ने बैंक स्टेटमेंट निकलवाया तब इस घटना का खुलासा हुआ। कि उनके खाते से 2.46 लख रुपए निकाले जा चुके हैं ।जांच में सामने आया कि आरोपी ठग ने कार्ड का क्लोनिंग कर लिया था। आशंका है कि ठग युवक एटीएम ने मशीन से छेड़छाड़ भी की और कार्ड का डाटा कॉपी कर लिया ।

इस वारदात के बाद गायत्री सोनकर ने किसी को नहीं बताया और करीब 5 महीने बाद पुलिस को शिकायत की । घटना की जांच के बाद पुलिस ने अज्ञात आरोपी के निशान देही पर केस दर्ज किया है। पुलिस को एटीएम बूथ में लगे सीसीटीवी कैमरे के फुटेज में जालसाज युवक दिखाई भी दे रहा है । पुलिस आरोपी की तलाश कर रही है।

Related Posts

लाडली बहना योजना पर किस्त बढ़ाने के नाम पर ठगी करने वाला गिरोह पकड़ाया

8 जुलाई 2025: लाडली बहन योजना की किस्त 1200 से बढ़कर ₹3000 करने के लिए गैंग सक्रिय हो चुकी है। इसके लिए पुलिस ने तीन आरोपियों को पकड़ने में सफलता…

Read more

मध्य प्रदेश में अगले 5 दिन भारी बारिश का अलर्ट: भारी बारिश से नदियां उफान पर

8 जुलाई 2025: मध्य प्रदेश में अगले 5 दिन तक भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। भोपाल में तेज बारिश के आसार हैं। प्रदेश में 24 घंटे में…

Read more

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!