
7 जुलाई 2025: मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में एक युवक ने बड़े तालाब में छलांग लगा दी। पुलिस ने गोताखोरों की मदद से उसे निकाला किंतु उसकी मौत हो चुकी थी।
मृतक की पहचान अमित साहू के रूप में की गई है ।बताया जाता है कि प्रेम प्रसंग के चलते ही उसने यह कदम उठाया । छलांग लगाने के पहले वह अपनी प्रेमिका से फोन पर बात कर रहा था । प्रेमिका ने शादी से इनकार किया तो युवक ने बड़े तालाब में छलांग लांग लगा दी ।जिससे उसकी मौत हो गई ।
टी आई दीपक डेहरिया ने बताया की छलांग लगाने के चंद मिनट बाद ही उसका भाई भी मौके पर पहुंचा था। उसके भाई ने एक्टिवा की पहचान की। युवक ब्लैक कलर की स्कूटी से आया था ।जो VIP रोड पर खड़ी मिली । सूचना मिलते ही गोताखोरों ने शव की तलाश शुरू की। इसी बीच पानी में शव उतराता हुआ दिखाई दिया । जिसे बाहर निकाल लिया गया ।
मृतक के भाई रवि साहू ने बताया कि अमित 6 साल से एक लड़की के साथ उसका संबंध में था । अमित उससे शादी करना चाहता था । इसके लिए परिजन ही राजी थे । किंतु लड़की के घर वालों ने पिछले दिनों शादी से इनकार कर दिया था । इसी बात से लेकर अमित तनाव में था। छलांग लगाने के पहले प्रेमिका से उसकी बहस हुई थी । इसके बाद उसने बड़े तालाब में छलांग लगाकर आत्महत्या कर ली । अमित बीकॉम की पढ़ाई कर रहा था और ओला में टैक्सी चलाता था ।
मौके पर मौजूद लोगों ने बताया कि तालाब में चलांग लगाने से पहले सड़क किनारे एक काले रंग की एक्टिवा MP04 UP4937 को पार्क किया ।इसके बाद रेलिंग पर कुछ देर खड़े सोचता रहा ।फिर उसने पानी में छलांग लगा दी। काफी देर तक वह बाहर नहीं आया जिससे डायल 100 पर कॉल किया गया। जिससे नगर निगम के गोताखोरों को मौके पर बुलाया गया और शव बाहर निकाल गया।