फेसबुक पर लाइव होकर एक परिवार के सभी लोगों ने खाया जहर: मेटा ने पुलिस मुख्यालय को संदेश भेज कर बचाई जान

9 जुलाई 2025: फेसबुक पर लाइव होकर एक परिवार के सभी सदस्यों ने जहरीला पदार्थ खा लिया।
घटना उत्तर प्रदेश के प्रतापगढ़ जिले की है । जिसमें एक युवक फेसबुक पर लाइव होकर छोटे भाई ,बहन और मां के साथ जहरीला पदार्थ खा लिया।
इसमें फेसबुक की संचालक संस्था मेटा ने इसकी सूचना पुलिस मुख्यालय को भेजी । स्थानीय पुलिस ने शटर तोड़कर सभी को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र ले गई । जहां सभी को मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया ।

यह मामला उत्तर प्रदेश के प्रतापगढ़ के मांधाता गांव का है । मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक 32 वर्षीय अजय सोनी के पिता राकेश सोनी की मृत्यु हो चुकी है ।अजय की शादी हो चुकी है । किंतु बताया जाता है कि उसने 5 माह पहले अमेठी की गीता सोनी के साथ मंदिर में दूसरी शादी की थी।

पहली पत्नी से भी है विवाद

जहरीला पदार्थ खाकर जान देने वाले अजय सोनी की पहली पत्नी 10 साल से उससे अलग रह रही है अजय की शादी करीब 12 साल पहले रीना सोनी से हुई थी 10 साल पहले रीना से अजय का विवाद हुआ तो वह बेटे के साथ मायके चली गई इसी बीच उसने गीता सोनी से मंदिर में विवाह किया।दूसरी पत्नी से विवाद में समझौता न होने पर FIR दर्ज करने की मांग की गई थी। कार्रवाई के दर से ही अजय सोनी ने यह कदम उठाया।

कार्रवाई के डर से उठाया ऐसा कदम

पिछले माह गीता सोनी अजय के घर मांधाता पहुंच जाती है । किंतु अजय ने शादी की बात मानने से इनकार कर दिया । इसके बाद गीता पुलिस अधिकारियों से शिकायत करती है ।
इस बीच अजय को कार्रवाई का डर सताने लगा । कार्रवाई के डर से उसने अपने भाई रोहित बहन खुशबू और मां जानकी के साथ फेसबुक पर लाइव होकर जहरीला पदार्थ खा लिया। फेसबुक में लाइव होकर उसने गीता के दूसरी पत्नी होने के दावे को गलत बताया ।

पुलिस मुख्यालय को मिली जानकारी

इसकी जानकारी मिलते ही मांधता थाने की पुलिस घर पहुंच कर शटर तोड़कर अंदर गई ।
पुलिस सभी को अस्पताल लेकर गई जहां इन्हें प्राथमिक उपचार दिया गया उल्टियां होने पर उनकी हालत में सुधार होने लगा ।
फेसबुक पर लाइव आते ही मेटा ने इसे ट्रेस कर लिया और समय से अस्पताल पहुंचाकर इलाज मिलने से जान का खतरा टल गया।

फेसबुक अपनी सहयोगी संस्था मेटा के माध्यम से भेजता है अलर्ट

मेटा हर संदेश और वीडियो का विश्लेषण करता है ।
अगर उसे कोई वीडियो या संदेश में संदेह लगता है तो वह पुलिस मुख्यालय को अलर्ट भेजता है । ऐसे वीडियो के साथ पुलिस को लोकेशन भी भेजी जाती है । जिससे पुलिस मुख्यालय से संबंधित जिले के सोशल मीडिया सेल को अलर्ट भेजा जाता है।
फेसबुक में लाइव आने से मेटा ने पुलिस मुख्यालय को अलर्ट भेज कर परिवार की जान बचाई।

Related Posts

गुरु तेग बहादुर के 350 वें शहीदी पर्व पर योगी आदित्यनाथ की संदेश यात्रा: धर्मांतरण के मुद्दे पर हुए गंभीर

12 जुलाई 2025 : उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आज श्री गुरु तेग बहादुर साहब के 350 वें शहीदी पर्व पर राजधानी लखनऊ से दिल्ली तक के लिए…

Read more

अवैध धर्मांतरण का रैकेट चलाने वाले जमालुद्दीन उर्फ छांगुर बाबा के पास कितनी है संपत्ति: कैसे बना करोड़ का मालिक

11 जुलाई 2025: साइकिल पर गली-गली घूम कर अंगूठी बेचने वाला छांगुर बाबा ने करोड़ों का साम्राज्य कैसे खड़ा किया।ठाकुर बाबा बलरामपुर जिले की उतरौला तहसील के अंतर्गत रेहरा गांव…

Read more

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!