
10 जुलाई 2025: मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में 90 डिग्री ब्रिज का मामला सुलझा भी नहीं की एक और ब्रिज सुर्खियों में आया है। मध्य प्रदेश के इंदौर में एक और अजीबोगरीब पुल का मामला सामने आया है ।
इंदौर शहर के पोलो ग्राउंड पर बन रहा रेलवे ओवरब्रिज जो Z अंग्रेजी अक्षर जेड के आकार की डिजाइन में है।
इंदौर शहर का यह रेलवे ओवर ब्रिज पोलो ग्राउंड पर बन रहा है जिसमें दो दो 90 डिग्री के एंगल है । ब्रिज की ये डिजाइन सड़कों से लेकर सोशल मीडिया तक चर्चा का विषय बना हुआ है।
यह डिज़ाइन देखकर हर कोई हादसे की डर से हैरान है ।
90 डिग्री के दो तेज मोड की वजह से यहां हादसों का डर लोगों को खतरे का एहसास दिला रहा है।
भोपाल का ऐशबाग का 90 डिग्री का ब्रिज पहले ही सोशल मीडिया में तेजी से वायरल है इसके बाद इंदौर का Z आकार का ब्रिज से लोग आश्चर्यचकित हैं यह अनोखा ब्रिज लोगों के लिए एक चर्चा का विषय है।
इसमें पीडब्ल्यूडी ने सफाई दी है की डिजाइन की संशोधन पर विचार किया जा रहा है विभाग का कहना है यह ब्रिज रेलवे लाइन को पार करने के लिए बनाया गया है और जगह की कमी के कारण ऐसी डिजाइन बनाई गई है।
Z आकार के इस ब्रिज ने सोशल मीडिया में तहलका मचा दिया है कोई इसे मध्य प्रदेश का अजूबा कह रहा है तो कोई ड्राइविंग स्कूल का टेस्ट ट्रैक।
पीडब्ल्यूडी ने सफाई दी है कि इसके डिजाइन के संशोधन पर विचार किया जा रहा है।