दिल्ली एनसीआर सहित उत्तर प्रदेश के कई जिलों में भूकंप के तेज झटके: जानें कितनी रही तीव्रता

10 जुलाई 2025: दिल्ली एनसीआर में क्यों आते हैं बार-बार भूकंप के झटके…..आईए जानें!

दिल्ली एनसीआर में भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए ।आज सुबह 9:04 पर धरती में कंपन महसूस हुई और भूकंप की तीव्रता 4.21 मापी गई।

राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र के मुताबिक जलजले का केंद्र हरियाणा के झज्जर में था। यह जमीन के अंदर 10 किलोमीटर की गहराई पर यह हलचल हुई।
भूकंप के झटके महसूस होते ही लोग अपने घरों और इमारत से बाहर निकल आए। किसी के जान माल की सूचना नहीं मिली है। भूकंप के झटके लगभग 10 सेकंड तक आते रहे।
दिल्ली एनसीआर की ऊंची इमारत में झटका अधिक महसूस किया गया। गुरुग्राम से नोएडा तक खुले स्थानों पर लोग निकल आए। फरीदाबाद गाजियाबाद दिल्ली समेत एनसीआर के सभी हिस्सों में कई सेकंड तक झटके महसूस किए गए। भूकंप की तीव्रता मध्यम दर्जे की थी ।
आमतौर पर 5.00 से कम दर्जे के भूकंप में नुकसान की आशंका नहीं होती।

दिल्ली एनसीआर में क्यों आते हैं भूकंप के इतने झटके

दिल्ली एनसीआर को भूकंप के खतरे के हिसाब से जोन 4 में रखा गया है। इसका सीधा सा मतलब यह निकाला जा सकता है कि यहां मध्यम दर्जे के भूकंप ,जो 3 से 4 तीव्रता के होते हैं। इसका खतरा यहां बना रहता है। दिल्ली एनसीआर के आसपास कई ऐसी रेखाएं मौजूद हैं , और कई ऐसी दरारे हैं,जो पृथ्वी की सतह के नीचे हैं जिनमें हलचल से छोटे-मोटे भूकंप के झटके आते रहते हैं।
हिमालय की टेक्टाॅनिक प्लेट्स, फॉल्ट लाइंस , और जोन 4 की वजह से यहां की जमीन हमेशा हिलती रहती है । यह प्लेट एक दूसरे से टकराती हैं या सरकती है तो धरती में कंपन महसूस होती है। इस कारण दिल्ली एनसीआर में भूकंप के झटके हमेशा आते रहते हैं।

यूपी के कई हिस्सों में भी भूकंप के झटके

इसके अलावा यूपी के कई जिलों में भी भूकंप के झटके महसूस किए गए। उत्तर प्रदेश के आगरा, संभल, गाजियाबाद और गौतम बुद्ध नगर सहित कई जिलों में सुबह 9:07 पर भूकंप के झटके महसूस किए गए। इसकी तीव्रता 4.1 मापी गई।
नेशनल सीस्मोलॉजी केंद्र के अनुसार भूकंप का केंद्र हरियाणा के झज्जर जिले में था।
भूकंप का यह कंपन काफी हल्का महसूस किया गया। अधिकतर लोग इसे समझ नहीं पाए। कहीं से कोई नुकसान की खबर नहीं है।

Related Posts

दिल्ली में कावड़ यात्रा की राह में किसने बिखेरें कांच के टुकड़े: क्या है साजिश, दंगा भड़काने की है कोशिश?

14 जुलाई 2025 : दिल्ली के शाहदरा में कावड़ यात्रा के मार्ग पर कांच के टुकड़े पाये गए हैं ।इसके बाद मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने सोमवार को कहा, कि कावड़…

Read more

गुरु तेग बहादुर के 350 वें शहीदी पर्व पर योगी आदित्यनाथ की संदेश यात्रा: धर्मांतरण के मुद्दे पर हुए गंभीर

12 जुलाई 2025 : उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आज श्री गुरु तेग बहादुर साहब के 350 वें शहीदी पर्व पर राजधानी लखनऊ से दिल्ली तक के लिए…

Read more

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!