
11 जुलाई 2025: गुरुग्राम- एक पिता ने अपनी ही बेटी की गोली मारकर हत्या कर दी। राधिका यादव राष्ट्रीय स्तर की टेनिस खिलाड़ी थी। उसके पिता दीपक यादव बिल्डर हैं। यह वारदात गुरुग्राम में सेक्टर 57 में दीपक यादव के घर पर हुई।
पिता दीपक यादव बेटी के टेनिस अकैडमी चलाने से नाराज थे और उसे समाज में ताने सुनने पड़ते थे।
पूछताछ में आरोपी ने बताया की बेटी के बार-बार सोशल मीडिया में रील बनाने और टेनिस अकैडमी चलाने से वह नाराज थे। उन्होंने कई बार बेटी को रील बनाने से और एकेडमी बंद करने के लिए रोका । क्योंकि बेटी की कमाई को लेकर गांव वाले ताने मारते थे। इस बात को लेकर दीपक काफी परेशान रहता था । बीते 15 दिनों से पिता और बेटी में टेनिस अकैडमी को लेकर बहस चल रही थी । इसी बहसबाजी में दीपक ने लाइसेंसी रिवाल्वर से राधिका की पीठ में तीन गोली मारी । पूछताछ के बाद उसने अपना अपराध स्वीकार कर लिया है ।
गोली लगने के बाद राधिका को उसके चाचा कुलदीप और उसका चचेरा भाई गंभीर रूप से घायल अवस्था में उसे अस्पताल लेकर गए जहां उसकी मौत हो गई।
राष्ट्रीय स्तर की टेनिस खिलाड़ी की राधिका यादव
राधिका यादव नेशनल लेवल की टेनिस खिलाड़ी थी और कई बड़ी प्रतियोगिता जीत चुकी थी। कई मेडल जीतकर उसने अपने परिवार का नाम रोशन किया था। उसका जन्म 23 मार्च 2000 को हुआ था। कई अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भी भारत का प्रतिनिधित्व कर चुकी थी।
राधिका अंतरराष्ट्रीय टेनिस युगल रैंकिंग 113 की खिलाड़ी थी जबकि शीर्ष 200 खिलाड़ियों में शामिल थी।
आईटीएफडब्ल्यू में वह टॉप 200 खिलाड़ियों में से एक थी। कई राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय टूर्नामेंट जीत चुकी थी।
देश का नाम रोशन करना चाहती थी।
कुछ माह पहले कंधे में चोट के कारण राधिका ने टेनिस खेलना छोड़ दिया था । इसके बाद राधिका ने वजीराबाद गांव में बच्चों को टेनिस सीखाने के लिए एक अकादमी शुरू की थी । किंतु राधिका के पिता दीपक यादव इस अकादमी के खिलाफ थे और उसे बंद करने के लिए लगे हुए थे।
पुलिस ने पिता दीपक यादव को गिरफ्तार कर लिया है ।उनके पास से लाइसेंसी रिवॉल्वर बरामद कर दी है। मामले की जांच की जा रही है इसी के अनुसार कार्रवाई की जाएगी।