
12 जुलाई 2025: मुसलमान के लिए हज धार्मिक और सामाजिक यात्रा मानी जाती है।
मुसलमानों के लिए हज यात्रा की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। इसके लिए इच्छुक हज यात्रियों के लिए ऑनलाइन आवेदन भरना शुरू हो चुका है।
इसके लिए केंद्रीय कमेटी ने एक गाइडलाइन जारी की है जिसके लिए हज यात्रियों को मध्य प्रदेश के एक ही शहर से मक्का मदीना जाने के लिए सीधी उड़ान मिलेगी।
20 दिन की हज यात्रा के लिए हज यात्री मध्य प्रदेश से प्रस्थान के लिए सिर्फ इंदौर से ही उड़ान कर सकेंगे ।
सेंट्रल हज कमेटी ने हज यात्रा की गाइडलाइन जारी की है । 30 जुलाई तक इसके आवेदन की प्रक्रिया चलेगी । नई गाइडलाइन में देश के 17 शहरों में से इंटरनेशनल फ्लाइट मिलेगी । जिसमें मध्य प्रदेश के इंदौर शहर का नाम शामिल है। यात्रियों को आवेदन फार्म में इस बिंदु को शामिल करना होता है।
केंद्रीय कमेटी की गाइडलाइन के अनुसार भोपाल वासियों को हज यात्रा के लिए इंदौर से फ्लाइट पकड़नी पड़ेगी।
इस प्रस्थान की सूची से भोपाल का नाम हटा दिया गया है।
इंदौर से ही मक्का मदीना जाने के लिए सीधी उड़ान मिलेगी यानी भोपाल के यात्रियों को हज पर जाने के लिए इंदौर से उड़ान लेनी होगी।
संगठनों का विरोध
इंबारकेशन पॉइंट से भोपाल का नाम हटाने के बाद कई संगठनों ने इसका विरोध करना शुरू कर दिया है । उनका कहना है कि मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल है और भोपाल के नाम शामिल न करने पर भोपाल के लोगों ने हज यात्रियों के साथ नाइंसाफी की बात कही है । उनका कहना है राजधानी होने के बाद भी भोपाल का नाम हटाना बड़ी नाइंसाफी है ।
इसके लिए ऑल इंडिया हज वेलफेयर सोसाइटी के मोहम्मद तौफीक ने बताया कि हज कमेटी समेत पीएमओ को भोपाल का नाम शामिल करने हेतु पत्र भेजा जाएगा।
हज यात्रा के लिए जो इंबारकेशन पॉइंट है उनके नाम है–
श्रीनगर, गया ,गुवाहाटी, इंदौर, जयपुर, नागपुर, दिल्ली ,मुंबई, कोलकाता ,बेंगलुरु, हैदराबाद, कोचीन ,अहमदाबाद, चेन्नई, लखनऊ, कालीकट ।