
19 जुलाई 2025: मध्य प्रदेश के मंदसौर जिले में अज्ञात हमलावरो ने भाजपा मंडल के उपाध्यक्ष श्यामलाल धाकड़ की धारदार हथियार से हत्या कर दी।
कल शुक्रवार को सुबह खून से सनी हुई उनकी लाश मकान की दूसरी मंजिल के एक कमरे में मिली।
रात में श्यामलाल धाकड़ अपने कमरे में अकेले ही सोए थे नीचे के कमरे में पत्नी, दो बच्चे और माता-पिता थे। सुबह जब शाम लाल नीचे नहीं आए तो घर के लोग ऊपर पहुंचे । परिजनों ने श्यामलाल धाकड़ के शव को खून से लथपथ देखा तो तुरंत पुलिस को घटना की जानकारी दी ।
धारदार हथियार से की सिर पर और गले पर चोट:
धारदार हथियार से हत्या की आशंका जताई जा रही है
थाना प्रभारी प्रभात गौड़ ने बताया कि हत्या करने वाला हमलावर पास से ही घर की छत से आया और हत्या कर उसी रास्ते से ही फरार हो गया। उसने धारदार किसी हथियार से सिर पर वार किए हैं। इसके अलावा गले में भी गहरी चोट पाई गई है।
आरोपी ने कुल्हाड़ी या अन्य कोई धारदार हथियार का उपयोग किया है। सभी बिंदुओं पर जांच की जा रही है । किसी से संबंध ,दुश्मनी या जमीन संबंधी विवाद को लेकर भी पुलिस जांच कर करेगी।
शुरुआती जांच में हत्या का कारण स्पष्ट नहीं हो पाया है ।शव को पोस्टमार्टम के लिए मंदसौर ले जाया गया है । पुलिस अभी सभी एंगल से जांच कर रही है।
उपमुख्यमंत्री जगदीश देवड़ा के भी है करीबी :
श्यामलाल धाकड़ उपमुख्यमंत्री जगदीश देवड़ा और सांसद सुधीर गुप्ता के करीबी भी बताई जा रहे हैं। श्यामलाल धाकड़ बूढा़ मंडल नाहरगढ़ के बीजेपी के उपाध्यक्ष हैं । वह पहले सांसद के प्रतिनिधि के अलावा अफीम सलाहकार समिति के किसान प्रकोष्ठ के सदस्य भी थे ।नाहरगढ़ मंडल उपमुख्यमंत्री जगदीश देवड़ा की विधानसभा का ही एक गांव है।
यह पूरी घटना नाहरगढ़ थाना इलाके के हिंगोरिया बड़ा गांव की है ।जहां पर श्यामलाल धाकड़ जो कि बूढ़ा मंडल के उपाध्यक्ष हैं।
हर एंगल से पुलिस करेगी जांच
पुलिस ने फिंगरप्रिंट एक्सपर्ट और डॉग स्क्वॉड के साथ मौके पर पहुंची है और मामले में आगे की जांच शुरू करेगी।
इधर इस मामले पर उपमुख्यमंत्री जगदीश देवड़ा ने भी जांच के निर्देश दिए हैं।
उपमुख्यमंत्री जगदीश देवड़ा ने सोशल मीडिया और एक पर एक पोस्ट भी लिखा है। जिसमें उन्होंने बताया कि हमारे पार्टी के कार्यकर्ता श्यामलाल धाकड़ का शव घर में मिला है उनकी हत्या की आशंका व्यक्त की है।
इस मामले की निष्पक्ष जांच हेतु अधिकारियों से चर्चा कर कहा हैं जल्द से जल्द अपराधियों को पकड़ने हेतु और परिवार को न्याय दिलाने के लिए सरकार प्रतिबद्ध है।