क्या नीतीश कुमार होंगे नए उपराष्ट्रपति? नीतीश कुमार पर चर्चा तेज

22 जुलाई 2025: उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ का अपने पद से इस्तीफा देने के बाद नए उपराष्ट्रपति के नाम को लेकर चर्चाएं शुरू हो गई हैं।
जगदीप धनखड़ ने कल 21 जुलाई शाम अपने पद से इस्तीफा दिया । जिसे राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू द्वारा इस्तीफा को स्वीकार कर लिया गया है।
इस बीच कई अटकलें के बीच बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नाम की चर्चा भी तेजी से शुरू हो चुकी है। दरअसल भाजपा विधायक हरी भूषण ठाकुर ने नीतीश कुमार को उपराष्ट्रपति बनने की मांग की है। उन्होंने कहा है उनके पास राजनीति का लंबा अनुभव है और वह करीब 20 वर्षों से बिहार की राजनीति में सक्रिय भूमिका में है और बिहार की सेवा कर रहे हैं।
इधर बिहार विधानसभा के मानसून सत्र भी शुरू हो चुका है और सदन के अंदर सरकारी गतिविधियां शुरू होने से पहले ही विपक्ष ने विधानसभा परिसर में हंगामा करना शुरू कर दिया है ।

विधायक हरीभूषण ठाकुर का बयान:
बिहार विधानसभा में विपक्षी दल मतदाता निरीक्षण कार्य को रोकने के लिए लगातार मांग कर रहे हैं । विपक्ष के इसी विरोध के चलते भाजपा विधायक हरीभूषण ठाकुर ठाकुर ने मीडिया कर्मियों से बात की और नीतीश कुमार को उपराष्ट्रपति पद के लिए उपयुक्त उम्मीदवार बताया।
और विधायक हरीभूषण ठाकुर का कहना है कि उनके पास राजनीति का एक लंबा अनुभव है ।यदि उन्हें देश का उपराष्ट्रपति बनाया जाता है ,तो वह संसदीय परंपराओं का ठीक तरीके से निर्वाह कर सकेंगे । और देश भर के सांसद भी उनके अनुभव का लाभ उठा पाएंगे।

नीतीश कुमार के उपमुख्यमंत्री बनने पर जदयू के मदन साहनी का बयान:

जेडीयू के मदन साहनी का कहना है कि नीतीश कुमार बिहार के मुख्यमंत्री है और आगे भी बने रहेंगे। नीतीश पर राजद के दावे को मनगढ़ंत बातें बता रहे हैं ।नीतीश कुमार उपराष्ट्रपति नहीं बनेंगे । वह बिहार के मुख्यमंत्री हैं और आगे भी बिहार के ही मुख्यमंत्री रहेंगे। नीतीश पर राजद के दावे का जेडीयू के मदन साहनी खंडन करते हुए मनगढ़ंत बातें बता रहे हैं ।

Related Posts

तेजस्वी यादव का आरोप- वोटर लिस्ट में नाम नहीं, वोट कैसे डालूंगा- चुनाव आयोग ने झूठा करार दिया

2 अगस्त 2025: बिहार के विपक्ष के राजद नेता तेजस्वी प्रसाद यादव ने यह दावा किया था कि उनका नाम बिहार के लिए जारी वोटर लिस्ट में नहीं है। उन्होंने…

Read more

बिहार के मखाना उद्योग पर ट्रंप के टैरिफ का असर

1 अगस्त 2025: भारत पर 25 प्रतिशत टैरिफ का असर बिहार के मखाना उद्योग पर भी पड़ने की संभावना देखी जा रही है।बिहार से अमेरिका को मखाना, बासमती चावल ,हल्दी,…

Read more

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!