यूपी में दो कथावाचकों की बदसलूकी के बाद अखिलेश यादव का धीरेंद्र शास्त्री पर बड़ा आरोप

30 जून 2025: उत्तर प्रदेश के इटावा जिले में दो कथावाचकों के साथ बदसलूकी और दुर्व्यवहार के मामले में सियासत थमती नजर नहीं आ रही । इसी बीच समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने बागेश्वर धाम के पीठाधीश धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री पर भी तीखा हमला बोला है उन्होंने आरोप लगाया है
कई कथावाचक है जो 50 लाख रुपए लेते हैं। किसी की हैसियत नहीं है धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री को अपने घर कथा कराने के लिए बुलाने की । वह अंदर टेबल पैसे लेते हैं…. न जाने उनके कथा बांचने की कितनी कीमत होगी ।

सपा प्रमुख ने दोनों कथावाचकों को किया था सम्मानित ;

इटावा में कथावाचकों के साथ बदसलूकी के मामले में अखिलेश यादव ने दोनों कथावाचकों को अपने पार्टी के दफ्तर में बुलाकर उनका सम्मान किया था और उन्हें 51000 का इनाम भी दिया था जिसके बाद से उन पर जाति की राजनीति करने का आरोप भी लगाया जा रहा है ।


सपा प्रमुख अखिलेश यादव का कहना है कि इसे जातिवादी नहीं कहना चाहिए बल्कि PDA वादी होने का दावा करना चाहिए। समाजवादी पार्टी इस मामले में कथा वाचकों के साथ खड़ी दिखाई दे रही है। इसके बाद से प्रदेश की सियासत ब्राह्मण बनाम यादव के बीच होती हुई दिखाई दे रही है।

21 जून को इटावा के दांदरपुर गांव में दो कथा वाचक मुकुट मणि यादव और संत कुमार यादव के साथ मारपीट और बदसलूकी की गई थी । इसी दौरान ग्रामीणों ने उन पर जाति छुपाने का आरोप लगाकर उनकी चोटी काट दी थी और सर मुंडा कर उनका अपमान किया था । इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया था। इसके बाद से पुलिस ने चार आरोपियों को गिरफ्तार किया था और कथा वाचकों पर धोखा घड़ी और फर्जी आधार कार्ड रखने के आरोप में मुकदमा भी दर्ज किया था।

Related Posts

UP Panchayat Chunav: अखिलेश के मुस्लिम वोटबैंक पर भाजपा की नजर.

UP News: मुस्लिम वोटों के लिए उप्र में अब क्या करने जा रही है बीजेपी,दरअसल, यूपी में चुनाव का सेमीफाईनल होने जा रहा है…..और तैयारी चल रही है पंचायत चुनावों…

Read more

कावड़ पर थूक कर खंडित करने का आरोप: कांवड़ियों ने किया हंगामा

7 जुलाई 2025: मुजफ्फरनगर के पुरकाजी में एक व्यक्ति ने कावड़ पर थूक दिया। इससे कावड़ियों में आक्रोश फैल गया और कांवड़ियों ने आरोपित युवक के घर में घुसने का…

Read more

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!