
30 जून 2025: उत्तर प्रदेश के इटावा जिले में दो कथावाचकों के साथ बदसलूकी और दुर्व्यवहार के मामले में सियासत थमती नजर नहीं आ रही । इसी बीच समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने बागेश्वर धाम के पीठाधीश धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री पर भी तीखा हमला बोला है उन्होंने आरोप लगाया है
कई कथावाचक है जो 50 लाख रुपए लेते हैं। किसी की हैसियत नहीं है धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री को अपने घर कथा कराने के लिए बुलाने की । वह अंदर टेबल पैसे लेते हैं…. न जाने उनके कथा बांचने की कितनी कीमत होगी ।
सपा प्रमुख ने दोनों कथावाचकों को किया था सम्मानित ;
इटावा में कथावाचकों के साथ बदसलूकी के मामले में अखिलेश यादव ने दोनों कथावाचकों को अपने पार्टी के दफ्तर में बुलाकर उनका सम्मान किया था और उन्हें 51000 का इनाम भी दिया था जिसके बाद से उन पर जाति की राजनीति करने का आरोप भी लगाया जा रहा है ।
सपा प्रमुख अखिलेश यादव का कहना है कि इसे जातिवादी नहीं कहना चाहिए बल्कि PDA वादी होने का दावा करना चाहिए। समाजवादी पार्टी इस मामले में कथा वाचकों के साथ खड़ी दिखाई दे रही है। इसके बाद से प्रदेश की सियासत ब्राह्मण बनाम यादव के बीच होती हुई दिखाई दे रही है।
।
21 जून को इटावा के दांदरपुर गांव में दो कथा वाचक मुकुट मणि यादव और संत कुमार यादव के साथ मारपीट और बदसलूकी की गई थी । इसी दौरान ग्रामीणों ने उन पर जाति छुपाने का आरोप लगाकर उनकी चोटी काट दी थी और सर मुंडा कर उनका अपमान किया था । इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया था। इसके बाद से पुलिस ने चार आरोपियों को गिरफ्तार किया था और कथा वाचकों पर धोखा घड़ी और फर्जी आधार कार्ड रखने के आरोप में मुकदमा भी दर्ज किया था।