कैसे करें अपने एलोवेरा पौधे की देखभाल: जानिए कुछ जरूरी स्टेप्स

खबर प्रधान- एलोवेरा (Aloe vera) एक औषधीय पौधा हैं, जिसे हम सभी आसानी से घरों में लगा सकते हैं।

अक्सर बहुत से लोगों की शिकायत रहती हैं कि उनके एलोवेरा की ग्रोथ रूक गई हैं या पत्तियाँ छोटी साइज की निकल रही हैं। ऐसे में पौधे की पुन: ग्रोथ और पत्तियां चौड़ी एवं मोटी चाहते हैं तो कुछ टिप्स को फॉलो करें–

( 1 ) रेतीली मिट्टी में लगाए :-
एलोवेरा के लिए रेतीली मिट्टी का चुनाव करें क्योंकि यह पौधा ज्यादा नमी में नहीं रह पाता हैं। ऐसे में एलोवेरा के लिए अच्छी मिट्टी तैयार करने के लिए एक भाग मिट्टी, एक भाग कम्पोस्ट और एक भाग रेत या परलाइट का इस्तेमाल करें।

( 2 ) ज्यादा पानी न डालें :-
एलोवेरा को नियमित पानी की जरूरत नहीं होती है। ऐसे में इसमें तभी पानी डालें, जब इसकी मिट्टी पूरी तरह से सूखी नजर आने लगें। इस बात का ध्यान रखें कि जब भी आप इसमें पानी डालें तो इसकी मात्रा इतनी हो कि गमले की मिट्टी गीली हो सके।

3..धूप में रखें या ब्राइट सनलाइट में-
एलोवेरा का पौधा रोशनी में बहुत तेजी से बढ़ते हैं। इसके लिए आप नेचुरल और आर्टिफिशियल दोनों तरह की रोशनी का इस्तेमाल कर सकते हैं। सुनिश्चित करें कि एलोवेरा का पौधा लगभग 7-8 घंटे रोशनी में रहें लेकिन ध्यान रखें कि इसे आपको धूप में डायरेक्ट नहीं रखना हैं। तेज धूप से इसकी पत्तियां पीली और भद्दी दिखने लगती हैं।

4..पोटैशियम और नाइट्रोजन युक्त खाद डालें
एलोवेरा की ग्रोथ को तेज करने के लिए इसके गमले में आप केले के छिलके का लिक्विड फर्टिलाइजर डाल सकते हैं। हालांकि आपको ऐसा रोज नहीं करना हैं दरअसल, केले के छिलके में पोटैशियम जैसे पोषक तत्व होते हैं, जो मिट्टी की उर्वरा शक्ति को तेजी से बढ़ाते हैं। इसके अलावा वर्मीकम्पोस्ट या गोबर की खाद दे सकते हैं। रसोई में इस्तेमाल होने वाली चायपत्ती को पानी में अच्छे से धोकर, फिर सुखा लीजिए और दो-तीन चम्मच गमले के आकार के अनुसार हर 15 दिन पर दे सकते हैं।

5..अतिरिक्त पौधों को निकाले :-
एलोवेरा के पौधे में नीचे से बहुत सारे छोटे-छोटे पौधे निकलते रहते हैं। जिसके कारण एलोवेरा के बड़े पौधों की ग्रोथ उतने अच्छे से नहीं हो पाती हैं। इसलिए समय-समय पर इन छोटे-छोटे पौधों को निकालकर दूसरे गमलों में लगा दीजिए। एक गमले में सिर्फ 2-3 पौधे से ज्यादा न रखें।

Related Posts

बेदाग ,गोरापन और चमकती त्वचा के लिए अपनाएं यह घरेलू उपाय

5 जुलाई 2025: हर किसी को बेदाग और चमकती हुई त्वचा चाहिए । यह इतना आसान नहीं तो मुश्किल भी नहीं ।स्वयं के लिए थोड़ा सा समय निकालें और अपनाएं…

Read more

Nautapa 2025: नौतपा कल से (25 मई) नौतपा में क्या करें ? क्या ना करें?

साल के सबसे ज्यादा गर्म नौ दिन, जिन्हें नौतपा के नाम से भी जाना जाता है, वो 25 मई से शुरू हो रहे हैं। 2 जून तक चलने वाले नौतपा…

Read more

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!