एटीएम के पास लिखे हुए हेल्पलाइन नंबर से साइबर फ्रॉड! रहे सावधान

3 जुलाई 2025: बिहार में साइबर फ्रॉड करने का एक नया गिरोह सामने आया है। इसमें साइबर अपराध में शातिर बदमाश हेल्पलाइन के बदले अपना नंबर लिखकर साइबर फ्रॉड करते हैं ।ऐसा ही एक केस निकाल कर सामने आया है ।

बिहार के मुजफ्फरपुर में एक ऐसा ही मामले में एफआईआर दर्ज की गई है। अहियापुर इलाके के एटीएम में साइबर अपराध करने वाले शातिर हेल्पलाइन के बदले अपना नंबर लिखकर एक पर्ची चिपका देते हैं और फिर इससे ठगी करते हैं ।
ऐसे मामले में एटीएम में कार्ड फंस जाने पर लोग एटीएम में दर्ज हेल्पलाइन नंबर पर फोन करते हैं।

मुजफ्फरपुर के ब्रह्मपुरा न्यू कॉलोनी के राकेश कुमार पांडे ने पुलिस को बताया कि 28 जून को वह बैरिया गोलंबर चौक के पास एसबीआई के एटीएम से रुपए निकालने गए थे । जिससे मशीन में उनका कार्ड फंस गया ।

एटीएम से रुपए भी नहीं निकले और इसके बाद एटीएम कक्ष में चिपके हुए एक कागज पर हेल्पलाइन नंबर लिखा हुआ था ।
जिस पर उन्होंने कॉल किया कॉल रिसीव करने वाले ने पूरी बात पूछी और 2 घंटे के बाद एटीएम से कार्ड निकालने के बारे में बताया ।

1 घंटे के अंदर जब एटीएम पर दोबारा पहुंचे तो ना तो कॉल रिसीव करने वाला व्यक्ति आया ना ही उनका कार्ड एटीएम में मिला । दोबारा उस नंबर पर कॉल किया तो मोबाइल नेटवर्क से बाहर बताया गया। इसके बाद उन्होंने एटीएम कार्ड को ब्लॉक कर दिया ।जब बैंक में जानकारी ली तो पता चला कार्ड से 10000 और 4500 रुपए निकल चुके हैं । बैंक के अधिकारियों ने इसे साइबर फ्रॉड बताया । इधर पुलिस का कहना है कि चिपकाए गए नंबर से बदमाशों तक पहुंचाने के लिए जांच की जा रही है । एटीएम के मेंटेनेंस एजेंसी से भी पूछताछ की जा रही है ।

पुलिस ने एटीएम का रख रखाव करने वाली एजेंसी को भी जांच के दायरे में लिया है । एजेंसी के स्तर पर धोखा घड़ी के पहले भी ऐसे कई मामले सामने आ चुके हैं। सीसीटीवी कैमरे से भी घटना की जानकारी ली जा रही है।
आप भी अगर ऐसी घटनाओं के शिकार हो जाएं तो तुरंत पुलिस से संपर्क करें।

Related Posts

गोपाल खेमका हत्याकांड का हत्यारा गिरफ्तार: 10 लाख की सुपारी देकर कराई हत्या

8 जुलाई 2025: कारोबार की दुश्मनी पड़ी भारी!पटना में बड़े बिजनेसमैन गोपाल खेमका की गोली मारकर हत्या करने वाले शूटर को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने इस…

Read more

अमेरिका छुट्टी मनाने गया हैदराबाद के परिवार की कार दुर्घटना में, हुई दर्दनाक मौत

8 जुलाई 2025: अमेरिका में छुट्टियां मनाने गए हैदराबाद के परिवार की सड़क दुर्घटना में दर्दनाक मौत हो गई।हादसा उसे वक्त हुआ जब परिवार अटलांटा से डलास लौट रहा था।…

Read more

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!