
भोपाल में बनें 90 डिग्री वाले पुल से मोहन सरकार की देश भर में खूब किरकिरी हुई…..पिछले कई दिनों भोपाल का ये पुल चर्चा का विषय बना रहा…कुछ सप्ताह से मध्य प्रदेश सरकार की खूब फजीहत हो रही थी…कांग्रेस भी इश् लेकर अब इस मामले में सीएम मोहन यादव की तरफ से बड़ा एक्शन लिया गया है ..जिस कंपनी ने ब्रिज का डिजाइन बनाया ता उसे ब्लैक-लिस्ट कर दिया गया है. मोहन सरकार ने निर्माणकर्ता एजेंसी मेसर्स पुनीत चड्ढा और डिजाइन सलाहकार एजेंसी मेसर्स डायनेमिक कंसल्टेंट को तत्काल प्रभाव से ब्लैकलिस्ट कर दिया है….इशके बाद मुख्यमंत्री मोहन यादव ने ब्रिज में सुधार के लिए स्पेशल कमेटी गठित करने का निर्देश दिया है …सईम मोहन यादव का साफ कहना है ये कार्रवाई भविष्य में होने वाली ऐसी गंभीर इंजीनियरिंग गलतियों के लिए एक सबक होगा ताकि इस तरह की गलतियां न दोहराई जाएं… लोक निर्माण विभाग के अपर मुख्य सचिव नीरज मंडलोई ने बताया कि निलंबित इंजीनियरों के विरुद्ध आरोप पत्र जारी करने के लिए एक समिति का गठन होगा. जो डिजाइन औऱ सुरक्षा पहलुओं पर निगरानी रखेगा ऐसी भारी चूक परसीएम मोहन यादव ने दो चीफ इंजीनियर समेत 8 इंजीनियर्स को सस्पेंड कर दिया है.. इसके अलावा एक पूर्व इंजीनियर पर भी एक्शन लिया गया है. भोपाल का ये नया 90 डिग्री ब्रिज पूरे देश में मजाक का विषय बना हुआ है. लोग सवाल उठा रहे हैं कि आखिर कैसे स तरफ किसी का ध्यान नहीं गया….और कैसे इस तरह के डिजाइन वाले पुल को सरकार से मंजूरी मिल सकती है।
8 इंजीनियर्स के खिलाफ कार्रवाई
सीएम मोहन यादव ने एक्स पर पोस्ट किया है कि, ‘ऐशबाग आरओबी के निर्माण में हुई गंभीर लापरवाही में मैंने संज्ञान लेते हुए जांच के आदेश दिये थे. जांच रिपोर्ट के आधार पर लोकनिर्माण विभाग के 8 इंजीनियर्स के खिलाफ कार्रवाई की गई है. दो सीई सहित सात इंजीनियर्स को तत्काल प्रभाव से निलंबित किया गया है. एक सेवानिवृत एसई के खिलाफ विभागीय जांच की जायेगी. इस प्रोजेक्ट में आरओबी का त्रुटिपूर्ण डिजाईन प्रस्तुत करने पर निर्माण एजेंसी एवं डिजाईन कंसल्टेंट, दोनों को ब्लैक लिस्ट किया गया है. आरओबी में आवश्यक सुधार के लिए कमेटी बनाई गयी है. सुधार के बाद ही आरओबी का लोकार्पण किया जाएगा.’ बहरहाल ये अजूबा’ आरओबी देश भर में चर्चा का विषय बन गया है।
2022 से ही बन रहा था 90 डिग्री वाला ब्रिज
दो दिन पहले सीएम मोहन यादव ने इस ब्रिज को लेकर रिएक्शन देते हुए हैरानी जताई थी… और कहा था इस घटना के लिए जो भी दोषी है उसपर एक्शन होगा. बता दें 90 डिग्री वाला ब्रिज 2022 से ही बन रहा है लेकिन लेकिन अभी इसका लोकार्पण नहीं किया गया है. इस ब्रिज को लेकर जिस तरह की तैयारी की गई थी उससे लेकर लोग सकते में हैं….इसीलिए प्रशासन ने किसी भी तरह की दुर्घटना के पहले टेक्निकल फॉल्ट को सही करने का आदेश दिया है ….सीएम मोहन यादव ने कहा है हमने ये तय किया है कि जबतक ये गड़बड़ी पूरी तरह से ठीक न हो जाए तबतक ब्रिज का लोकार्पण नहीं किया जाएगा…अब सीएम मोहन यादव ने इस पर खुद संज्ञान लिया है और बिगड़ी चीजों को दुरूस्त करने के आदेश जारी कर दिये हैं…