
15 जुलाई 2025: शहर में सोने की चेन लूटने की वारदात दिन पर दिन बढ़ती जा रही है।
ऐसे ही लूट की वारदातों को अंजाम देने वाले चार बदमाशों को कोहेफिजा पुलिस ने गिरफ्तार किया है।
बदमाशों की पहचान मोहम्मद यूनुस उसकी पत्नी आशिया बी और एक साथी नदीम खान के रूप में हुई है। इसमें एक 17 साल का नाबालिग भी शामिल है।
थाना प्रभारी कृष्ण गोपाल शुक्ला के अनुसार लूट के बाद मोहम्मद यूसुफ सोने के आइटम पत्नी आशिया को देता था । और पत्नी आशिया अशोका गार्डन स्थित मुथूट फाइनेंस पर लूट की सोने की चेन गिरवी रखकर लोन ले लेती थी और फिर लोन की रकम को घूमने फिरने और खरीदारी करने में खर्च करती थी।
पुलिस ने पत्नी आशिया भी को भी आरोपी बनाया है जिसमें मास्टरमाइंड मोहम्मद यूसुफ है।
2 जुलाई की रात दो लूट की घटनाओं को दिया अंजाम:
2 जुलाई की रात 8:15 पर इन बदमाशों ने विजयनगर में एक बाइक सवार को गिराकर उसके गले से एक सोने की चेन लूटी और उसके ठीक बाद 8:45 पर ग्रीन आर्केड कॉलोनी में एक महिला अपनी सहेली के साथ कॉलोनी में टहल रही थी। जिसके गले से सोने की चेन लूटकर भाग निकले थे। इस घटना के बाद महिला ने अगले दिन थाने में शिकायत दर्ज कराई।
और इन बदमाशों ने एक ही रूट पर दो वारदातों को अंजाम दिया था जिससे पुलिस ने घटनास्थल के आसपास के सीसीटीवी फुटेज कंगाले इसमें बाइक पर तीन बदमाश दिखे और साक्ष्य के आधार पर पुलिस ने मोहम्मद यूसुफ को हिरासत में लेकर पूछताछ की। मोहम्मद यूसुफ ने बताया की एक सोने की चेन पत्नी ने मुथूट फाइनेंस में गिरवी रखकर लोन उठाया है । मुथूट फाइनेंस की इस ब्रांच में आशिया की मां का भी अकाउंट है।
पुलिस ने इन वारदातों में इस्तेमाल की गई बाइक को भी बरामद कर लिया है । मोहम्मद यूसुफ ने बताया कि बाइक को सेकंड हैंड खरीदा गया था।
लोन लेकर खर्च की रकम:
मोहम्मद यूसुफ की पत्नी आशिया ने अशोका गार्डन स्थित मुथूट फाइनेंस पर लूट की गई सोने की चेन को गिरवी रखा और उससे 1.15 लाख का लोन लिया। ।
इस रकम से कपड़े खिलौने और घूमने फिरने पर खर्च किया गया।
सोने की चेन गिरवी रखकर 1.5 लाख रुपए का बंटवारा किया जा रहा है कि इसमें से ज्यादातर रकम मास्टरमाइंड यूसुफ के हिस्से में आई थी।
रकम कहां और कैसे खर्च की गई। पुलिस इसका विवरण ले रही है ।इसमें और भी कई लोगों की भूमिकाएं सामने आ सकती हैं ।क्या इसके पहले भी लूट की वारदातों से गोल्ड लोन लिया गया है ।पुलिस इस मामले की भी जांच कर रही है ।
जांच में कई है एंगल सामने :
क्या लूट की वारदातों से पहले भी कोई लोन लिया गया है ।आशिया के और कितने अकाउंट हैं ।कितने बैंकों में कितने खाते हैं । पुलिस इसकी भी जांच कर रही है। रकम कहां और कैसे खर्च की जाती है
इसका हिसाब पुलिस जांच रही है ।कई लोगों के मोबाइल नंबर से जांच का दायरा बढ़ सकता है।