बोर्डिंग बस में सोई महिला, रनवे से लौटा विमान: भोपाल मुंबई की नाइट फ्लाइट हुई 40 मिनट लेट

12 जुलाई 2025: 11 जुलाई शुक्रवार को भोपाल मुंबई की नाइट फ्लाइट 40 मिनट देरी से रवाना हुई।

राजा भोज एयरपोर्ट पर भोपाल मुंबई की नाइट फ्लाइट 6E-753 अपने निर्धारित समय से 40 मिनट देरी से रवाना हुई। दरअसल बोर्डिंग गेट तक पहुंचाने के लिए एयरक्राफ्ट बस में एक महिला यात्री सो गई सारे यात्री उतर गए किंतु वह बस में ही सोती रह गई ड्राइवर ने बस की में देखा नहीं और उसे वापस ले गया ।

महिला की कराई दोबारा बोर्डिंग


राजा भोज एयरपोर्ट एक महिला यात्री और इंडिगो के ग्राउंड स्टाफ के लापरवाही के चलते भोपाल मुंबई फ्लाइट 40 मिनट देरी से रवाना हुई जिससे विमान के अन्य यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ा
। दरअसल बोर्डिंग के बाद एयरक्राफ्ट तक जाने वाली बस में एक महिला जाकर सो गई। सारे दूसरे यात्री उतर गए किंतु वह सोती रही जिससे उसकी फ्लाइट मिस हो गई। यह घटना तब हुई जब यात्रियों को बोर्डिंग गेट 1A से बस के जरिए एयरक्राफ्ट तक ले जाया जा रहा था । इस दौरान महिला एयरक्राफ्ट बस में सो गई । जब सारे यात्री विमान में सवार हो गए। इस बीच ड्राइवर ने बस में अच्छे से जांच नहीं किया और उसे वापस ले गया। कुछ देर बाद जब पता चला कि बस में महिला यात्री छूट गई है तो तुरंत पायलट को सूचना दी गई। तब तक फ्लाइट रनवे पर जा चुकी थी। और विमान के दरवाजे बंद हो चुके थे । सूचना मिलते ही एयरक्राफ्ट को फिर से गेट पर लाया गया। और महिला के दोबारा बोर्डिंग कराई गई इस पूरी प्रक्रिया में करीब 40 मिनट का अतिरिक्त समय लग गया। जिससे दूसरे यात्रियों को परेशानी उठानी पड़ी ।यह घटना भोपाल से मुंबई जाने वाली इंडिगो की फ्लाइट 6 E 753 की फ्लाइट में हुई जो रात 10:35 पर रवाना हुई।

Related Posts

Bhopal News: सोने की चेन लूटने वाला आरोपी गिरफ्त में, फुटेज से की पहचान!

15 जुलाई 2025: शहर में सोने की चेन लूटने की वारदात दिन पर दिन बढ़ती जा रही है।ऐसे ही लूट की वारदातों को अंजाम देने वाले चार बदमाशों को कोहेफिजा…

Read more

दोबारा नहीं होगी नीट यूजी: 75 छात्रों के दोबारा परीक्षा देने पर लगी रोक, हाई कोर्ट का फैसला!

15 जुलाई 2025: मई में नीट यूजी की परीक्षा आयोजित की गई थी, जिसमें इंदौर और उज्जैन के कई एग्जाम सेंटर में बिजली गुल होने से कई छात्रों को परेशानी…

Read more

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!