
5 जुलाई 2025: एक व्यक्ति ने एक महिला के एटीएम कार्ड का क्लोन बनाकर करीब ढाई लाख रूपए निकाल लिए। जिसमें से हजारों रुपए की ऑनलाइन शॉपिंग भी कर डाली। इस दौरान आरोपी ने महिला के खाते से 12 बार ट्रांजैक्शन किया ।
यह घटना भोपाल के 12 नंबर स्थित पंजाब नेशनल बैंक के एटीएम की है । जहां एक महिला गायत्री सोनकर 30 जून को एटीएम से पैसे निकालने पहुंची थी। इस दौरान उनका कार्ड मशीन में फंस गया। करीब आधे घंटे तक कार्ड नहीं निकला तो उन्होंने एक अपरिचित युवक से मदद मांगी। थोड़ी देर बाद युवक ने कार्ड निकालकर उन्हें दे दिया। गायत्री सोनकर कार्ड लेकर घर आ गई। कुछ दिनों बाद उन्हें मोबाइल में बैंक के मैसेज दिखे। जिससे पता चला कि उनके खाते से बार-बार रकम निकाली गई है।
जब महिला ने बैंक स्टेटमेंट निकलवाया तब इस घटना का खुलासा हुआ। कि उनके खाते से 2.46 लख रुपए निकाले जा चुके हैं ।जांच में सामने आया कि आरोपी ठग ने कार्ड का क्लोनिंग कर लिया था। आशंका है कि ठग युवक एटीएम ने मशीन से छेड़छाड़ भी की और कार्ड का डाटा कॉपी कर लिया ।
इस वारदात के बाद गायत्री सोनकर ने किसी को नहीं बताया और करीब 5 महीने बाद पुलिस को शिकायत की । घटना की जांच के बाद पुलिस ने अज्ञात आरोपी के निशान देही पर केस दर्ज किया है। पुलिस को एटीएम बूथ में लगे सीसीटीवी कैमरे के फुटेज में जालसाज युवक दिखाई भी दे रहा है । पुलिस आरोपी की तलाश कर रही है।