
30 जून 2025: बिहार चुनाव के लिए इंडिया महागठबंधन की तैयारी तेज हो रही है । आज सोमवार 30 जून पटना में महागठबंधन की बैठक हो रही है। यह बैठक कांग्रेस के प्रदेश कार्यालय पटना के सदाकत आश्रम हो रही है।
अब इस इंडिया गठबंधन की बैठक पर सियासत तेज हो गई है । बैठक से पहले ही पार्टियों में एक दूसरे पर तंज करने की कवादात शुरू हो चुकी है।
इंडिया महागठबंधन के सभी घटक दल इस बैठक में भाग लेने जा रहे हैं । इन सभी ने एक साझा घोषणा पत्र तैयार किया है। जिस पर सभी घटक दल चर्चा करेंगे। इस बैठक में राजत ,कांग्रेस, CPI ,सीपीआईएमएल, CPIML और अन्य साथी दलों के नेता भाग लेंगे।
इस बैठक में BJP और JDU के नेताओं ने कसा तंज
तेजस्वी यादव इस बैठक का नेतृत्व करेंगे जिसमें बिहार चुनाव के स्वरूप पर चर्चा होगी। इसमें सभी बड़े दलों के नेता शिरकत करेंगे और मुख्यमंत्री का चेहरा और सीट शेयरिंग के मुद्दे पर बातचीत होगी ।
इसके पलटवार में जदयू प्रवक्ता मनीष यादव ने कहा है कि इस बैठक में ना ही CM फेस पर चर्चा होगी, ना ही सीट के बंटवारे पर चर्चा होगी ,क्योंकि राहुल गांधी ने साफ कर दिया है कि इस बार कांग्रेस ही बिहार में नेतृत्व करेगी ।अब देखते हैं इस बैठक में क्या निकाल कर आता है।
भाजपा प्रवक्ता कुंतल कृष्ण ने कहा है कि एनडीए ने साफ कर दिया है कि नीतीश कुमार के नेतृत्व में चुनाव लड़ा जाएगा । जबकि महागठबंधन में इस बात पर चर्चा नहीं हो रही। उनमें सीम फेस पर विवाद है। हम विकास पर चर्चा चाहते हैं वह किस बात पर चर्चा चाहते हैं वह भी बताएं ।
इस पर रजत प्रवक्ता शक्ति सिंह यादव ने कहा है कि एनडीए में बहुत विवाद है ।ये तो आने वाला समय बताएगा । फिलहाल बीजेपी में उथल-पुथल मची है। क्योंकि उपेंद्र कुशवाहा ,जीतन लाल राम मांझी और चिराग पासवान यह सब अलग-अलग दिशा में जा रहे हैं।