तेजस्वी यादव का आरोप- वोटर लिस्ट में नाम नहीं, वोट कैसे डालूंगा- चुनाव आयोग ने झूठा करार दिया

2 अगस्त 2025: बिहार के विपक्ष के राजद नेता तेजस्वी प्रसाद यादव ने यह दावा किया था कि उनका नाम बिहार के लिए जारी वोटर लिस्ट में नहीं है। उन्होंने एक संवाददाता सम्मेलन में संबोधित करते हुए कहा कि मैंने बिहार की मतदाता सूची का पुनरीक्षण किया और उसकी गणना फॉर्म भी भरा किंतु वोटर लिस्ट में मेरा नाम नहीं है । मैं आगामी विधानसभा चुनाव कैसे लड़ूंगा । उन्होंने बताया कि इलेक्शन कमीशन के पोर्टल पर भी डालकर सर्च किया । किंतु उसमें भी उनका नाम नहीं आया। पटना में एक प्रिंस कॉन्फ्रेंस के दौरान उन्होंने कहा कि उनका नाम वोटर लिस्ट से कट गया है। और जब मेरा नाम कट सकता है तो बिहार के लाखों गरीबों के नाम कटना भी तय है । उन्होंने चुनाव आयोग पर आरोप लगाया कि चुनाव आयोग ‘गोदी आयोग ‘बन गया है और समय आने पर सब का हिसाब होगा ।
उन्होंने सुप्रीम कोर्ट से यह आग्रह भी किया कि विधानसभा के किस बूथ पर किसका किसका नाम काटा गया है इसकी सूची जारी की जाए।

चुनाव आयोग का दावा:
भारत निर्वाचन आयोग में कहा है कि एस आई आर के बाद जारी ड्राफ्ट वोटर लिस्ट 416 नंबर पर तेजस्वी यादव का नाम शामिल है । जिसमें तेजस्वी की फोटो के साथ उनका नाम उम्र पिता का नाम मकान संख्या भी दर्ज है ।राजत नेता के इन आरोपों पर चुनाव आयोग ने फौरन डाटा शेयर करते हुए कहा कि तेजस्वी यादव में जो आरोप लगाया है, कि उनका नाम वोटर लिस्ट में नहीं है, वह अपना नाम ध्यान से देखें ।
चुनाव आयोग ने तेजस्वी यादव का नाम मतदाता सूची में होने की पुष्टि करते हुए लिस्ट जारी की और इसमें उनका नाम तेजस्वी यादव पिता का नाम लालू प्रसाद यादव, मकान संख्या 110 और उम्र 36 वर्ष दर्ज की हुई बतायी है।
तेजस्वी यादव काECIP no. RAB 0456228 था ।

पटना जिला प्रशासन के द्वारा उपलब्ध जानकारी के मुताबिक वर्तमान में तेजस्वी का नाम मतदान केंद्र संख्या 204 ,बिहार पशु विज्ञान विश्वविद्यालय का पुस्तकालय, भवन क्रम संख्या 416 पर अंकित है । इसके पहले उनका नाम बिहार पशु विज्ञान विश्वविद्यालय का पुस्तकालय भवन मतदान केंद्र संख्या 171 ,क्रम संख्या 481 पर दर्ज था।
चुनाव आयोग ने वोटर लिस्ट से नाम कट जाने के तेजस्वी यादव के इस दावे को झूठा करार दिया है। उन्होंने कहा उनका दावा झूठा और तथ्यों के अनुसार गलत है और इसे शरारतपूर्ण भी बताया है।
इस मामले में भाजपा नेता अमित मालवीय ने कहा है कि तेजस्वी यादव जानबूझकर मतदाताओं को गुमराह करने की कोशिश कर रहे हैं और उनकी कोशिश को बेनकाब करना जरूरी है।

वोटर लिस्ट में नाम नहीं होने के दावे को लेकर तेजस्वी यादव अब बुरी तरह से फंस चुके हैं ।इधर भाजपा और जदयू दोनों दल के नेता तेजस्वी यादव पर अलग-अलग तरह की बयान बाजी कर रहे हैं।
बीजेपी के प्रवक्ता नीरज कुमार ने तेजस्वी यादव को दूसरा पप्पू बताया है उनका कहना है हार की चिंता में वे अपना मानसिक संतुलन खो बैठे हैं। अपना नाम वे कैसे खोज सकते हैं ।वे तो नौवीं फेल हैं । किसी पढ़े लिखे व्यक्ति से उन्हें नाम खोजवाना चाहिए। ऐसी हरकतें कर वे अपनी मूर्खता प्रदर्शित कर रहे हैं।

Related Posts

बिहार के मखाना उद्योग पर ट्रंप के टैरिफ का असर

1 अगस्त 2025: भारत पर 25 प्रतिशत टैरिफ का असर बिहार के मखाना उद्योग पर भी पड़ने की संभावना देखी जा रही है।बिहार से अमेरिका को मखाना, बासमती चावल ,हल्दी,…

Read more

बिहार में एक दर्जन नाबालिग लड़कियों के अपहरण के प्रयास से खलबली: घटना के बाद मचा हड़कंप! परिजनों में खौफ

30 जुलाई 2025: बिहार में करीब एक दर्जन नाबालिग लड़कियों के अपहरण के मामले से गांव और आसपास के इलाकों में हड़कंप मच गया है।यह घटना बिहार के पश्चिमी चंपारण…

Read more

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!