
8 जुलाई 2025: कारोबार की दुश्मनी पड़ी भारी!
पटना में बड़े बिजनेसमैन गोपाल खेमका की गोली मारकर हत्या करने वाले शूटर को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने इस हत्याकांड में शामिल और भी कई लोगों को गिरफ्तार किया है।
पटना के गांधी मैदान इलाके में मशहूर व्यापारी गोपाल खेमका की गोली मारकर हत्या की गई । जिस शूटर ने गोली चलाई उसे पुलिस ने गिरफ्तार किया है ।उसका नाम उमेश यादव बताया गया है । पुलिस की एसआईटी टीम ने उसे माल सलामी स्थित उसके घर के पास छापा मारी के बाद गिरफ्तार किया है।
शूटर उमेश यादव को पुलिस ने सादी वर्दी में तब उठाया जब वह अपने बच्चों को स्कूल से लाने के लिए गया था। उसके बाद उसकी निशान देही पर कई जगह छापेमारी हुई ।
10 लाख की सुपारी देकर कराया मर्डर
उमेश यादव की गिरफ्तारी के बाद और भी कई राज बाहर आ सकते हैं ।
एक बिल्डर का नाम आया सामने
गोपाल खेमका हत्याकांड में एक बड़ा खुलासा हुआ है । बिजनेसमैन खेमका की हत्या के लिए 10 लाख रुपए की सुपारी दी गई थी। पटना पुलिस ने गोपाल खेमका की हत्या के लिए 10 लाख की सुपारी देने वाले बिल्डर अशोक साहू को गिरफ्तार कर लिया है ।
कौन है अशोक साहू जिसने 10 लाख की सुपारी दी
गोपाल खेमका मर्डर केस में एक के बाद एक नए खुलासे हो रहे हैं। लेकिन इसका मास्टरमाइंड अशोक साहू बताया जा रहा है। यह उदयगिरी अपार्टमेंट के फ्लैट नंबर 601 में रहता था वह अकेले ही रह रहा था ।करीब 20 साल पहले उसकी पत्नी का निधन हो चुका था ।
उसकी दो बेटियां हैं और एक बेटी की शादी हो चुकी है। जानकारी के अनुसार अशोक ही गोपाल खेमका हत्याकांड का मास्टरमाइंड है ।शूटर उमेश यादव को जब पुलिस ने गिरफ्तार किया तो उससे पुलिस को यह जानकारी मिली की अशोक साहू ने ही उसे सुपारी दी थी ।
इस हत्याकांड में हथियार सप्लाई करने वाले विकास उर्फ राजा को भी एनकाउंटर में मार दिया गया है। दरअसल पटना पुलिस ने खेमका हत्याकांड में शूटर उमेश यादव की निशान देही पर इस पूरे ऑपरेशन को अंजाम दिया । जिसे विकास उर्फ राजा ने पिस्तौल दी थी । राजा को पकड़ने के लिए पुलिस जब उसके घर पहुंची तो उसने पुलिस टीम पर फायरिंग कर दिया ।
इस पूरे ऑपरेशन को माल सलामी थाने के दरोगा लीड कर रहे थे । और पुलिस की टीम जब राजा के घर पहुंची तो राजा घर से 2 किलोमीटर दूर एक ईट भट्टे के पास छुपने के लिए गया। पुलिस ने उसे सरेंडर करने के लिए कहा लेकिन उसने पुलिस पर फायरिंग कर दी । इसके बाद पुलिस ने जवाबी फायरिंग की। जिसमें राजा को गोली लगी और वह मर गया । पुलिस ने वह पिस्तौल भी बरामद कर ली है पिस्टल को शूटर उमेश यादव के पास से बरामद किया गया है । और उमेश ने जो कपड़े पहने थे वह भी बरामद कर दिए गए हैं।
एमएलसी का करीबी बताया जा रहा है हत्यारा उमेश यादव
बेऊर जेल में हुई छापेमारी के बाद पुलिस को कई अहम सुराग मिले हैं शूटर के द्वारा की गई हत्या सीसीटीवी कैद हुई थी । शूटर उमेश एमएलसी का करीबी बताया गया है।
खेमका मर्डर में एनकाउंटर
पुलिस के अनुसार उमेश यादव की गिरफ्तारी के बाद उसने कई नाम सामने आए हैं जिसमें पुलिस ने कुख्यात अपराधी विकास उर्फ राजा का नाम सामने आया जिसमें पुलिस और इस अपराधी में मुठभेड़ के बाद रात 3:00 बजे के आसपास एनकाउंटर में विकास उर्फ राजा ढेर हो गया । पटना के एसपी कार्तिकेय शर्मा ने इस एनकाउंटर की पुष्टि की है।