
30 जून 2025: कोलकाता के बालीगंज स्थित साउथ कोलकाता लॉ कॉलेज की 24 वर्षीय छात्रा के साथ दुष्कर्म की घटना की मेडिकल रिपोर्ट्स और फोरेंसिक जांच में कई तथ्य सामने आए हैं । जिसमें धक्का मुक्की ,जबरदस्ती करना खींच तान, शरीर पर काटने और नाखून से खरोचनें और मारपीट करने के निशान मिले हैं ।
CCTV फुटेज आये सामने:
इस वारदात के CCTV फुटेज भी सामने आ गए हैं। जिसमें तीन दरिंदों ने मिलकर छात्रा को कॉलेज के मेन गेट से घसीट कर गार्ड रुम तक ले जाते हुए दिख रहे हैं।
कोलकाता पुलिस ने बताया है कि यह सभी शिकायतें पीड़िता के शिकायत से मेल खाती है । इसमें मुख्य आरोपी मनोजित मिश्रा है ।पुलिस ने चार लोगों को गिरफ्तार किया है। जिसमें से मुख्य आरोपी मनोजित मिश्रा ,प्रोमित मुखर्जी ,जैद अहमद और कॉलेज का गार्ड है। इस वारदात में मनोजित मिश्रा ने छात्रा के साथ दुष्कर्म किया । जबकि बाकी दो आरोपियों ने इसके वीडियो बनाएं जिससे उस छात्रा को बाद में ब्लैकमेल किया जा सके ।
मनोजित मिश्रा कांग्रेस के youth wing का सदस्य है।
सबूत को छिपाने का है आरोप
पुलिस ने इस मामले में तेजी दिखाई है। मनोजित मिश्रा पर यह आरोप लगाया है कि हॉकी स्टिक से छात्रा के सिर पर हमला किया और वारदात के बाद स्टिक को छुपा दिया । पुलिस ने इस हॉकी स्टिक को जब्त कर सबूत के तौर पर रखा है ।
इसके अलावा मनोजित मिश्रा के कपड़े भी जब्त कर लिए गए हैं ।आरोपियों के DNA सैंपल लिए गए हैं। उनके घरों से कपड़े भी बरामद कर लिए गए हैं।
CCTV कैमरे में साफ दिख रहा है कि पीड़िता कॉलेज के main gate की तरफ भाग रही है ।लेकिन उसे वापस जबरदस्ती गार्ड रूम में खींच लिया गया ।
मनोजित मिश्रा मुख्य आरोपी है जिसमें सह आरोपी जैद अहमद और प्रमित मुखर्जी हैं उनका कहना है की मनोजित मिश्रा के कहने पर ही वारदात का वीडियो बनाया गया। इस मोबाइल को जब्त कर लिया गया है। पीड़िता के परिवार वाले आरोपियो को जल्द से जल्द कड़ी कार्रवाई की मांग कर रहे हैं।