
9 जुलाई 2025: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में एक पेड़ मां के नाम थीम पर आज एक दिन में 37 करोड़ पौधा रोपण कर कीर्तिमान रचा जा रहा है।
एक थीम मां के नाम अभियान में किष्किंधा वन का उद्घाटन किया गया।
नर्सरी में तैयार किए गए पौधे !
इस महा अभियान का शुभारंभ अयोध्या में किया गया। सीएम योगी आदित्यनाथ ने पौधारोपण कर अभियान का शुभारंभ किया । इस दौरान योगी ने सेल्फी भी ली। उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनंदी बेन पटेल ने बाराबांकी से इसकी शुरुआत की ।
यह इस अभियान के तहत सभी मंत्री जनपदों में रहकर पौधारोपण कर रहे हैं ।इसके लिए नर्सरी में 52.53 करोड़ पौधे तैयार किए गए हैं।
‘एक पेड़ मां के नाम अभियान ‘के तहत बरगद ,नीम ,पीपल के पौधे रोपकर इसे भगवान श्री राम ,धरती माता और जन्मदाई माता को समर्पित किया ।अयोध्या की पवित्र भूमि पर आयोजित एक जनसभा में उन्होंने पर्यावरण संरक्षण और जलवायु परिवर्तन के खिलाफ इस अभियान की महत्ता पर जोर दिया।
पर्यावरण की महत्ता पर जोर:
सीएम योगी ने कहा कि हमने हीट वेव को ग्रीन वेव में बदला है यह प्रयास न केवल पर्यावरण को स्वच्छ रखने में सहायक है बल्कि जलवायु परिवर्तन के दुष्प्रभाव को कम करने में भी महत्वपूर्ण योगदान दे रहा है उन्होंने कहा पेड़ों में भी जीवन है यह छाया फल और प्रदूषण नियंत्रण में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं।
हरित ऊर्जा की भी करी चर्चा:
एक जनसभा को संबोधित करते हुए योगी आदित्यनाथ ने कहा पूरा विश्व जलवायु परिवर्तन की चेतन चेतावनी दे रहा है ।मौसम में परिवर्तन, प्राकृतिक आपदाओं , अन्ययोजित विकास का मुख्य कारण पेड़ों की कटौती माना जा रहा है।
उन्होंने कहा पिछले 8 वर्षों में हमारी सरकार ने 200 करोड़ से अधिक पौधों का रोपण किया है उन्होंने जलवायु परिवर्तन पर आमजन को जागरुक भी किया और उन्हें पौधारोपण के लिए प्रेरित किया।
उन्होंने ग्रीन एनर्जी की बात भी कहीं ।
उन्होंने सबसे पहले संकट मोचन हनुमानगढ़ में दर्शन और पूजन किया। और प्रदेश की सुख शांति की कामना की ।इसके बाद रामलाल के दरबार में गए और वहां आरती और पूजन किया।