
17 जुलाई 2025: मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने फेसबुक पर एक ऐसी पोस्ट की है जिसके कारण राजनीति गरमा गई है। उन्होंने फेसबुक पर दो तस्वीर एक साथ शेयर करीं । जिसमें एक तरफ कावड़ यात्रा दिखाई गई है और दूसरी तरफ़ नमाज़ करते हुए लोग।
इसके बाद उन्होंने कैप्शन में लिखा ‘एक देश में दो कानून।
दिग्विजय सिंह की इस पोस्ट पर जमकर राजनीति हो रही है।
बीजेपी ने साधा निशाना: विश्वास सारंग ने कहा -सनातन विरोधी
दिग्विजय सिंह की इस पोस्ट को लेकर बीजेपी हमलावर है। भाजपा नेता मध्य प्रदेश सरकार में मंत्री विश्वास सारंग ने दिग्विजय सिंह की इस पोस्ट को सनातन विरोधी बताया है ।उन्होंने दिग्विजय सिंह को सनातन विरोधी करार दिया है और उन्हें मौलाना तक कह दिया ।
मंत्री विश्वास सारंग ने दिग्विजय सिंह पर आरोप लगाया कि वह कांवड़ यात्रा जैसे पवित्र पर्व को विवादास्पद बनाने की कोशिश कर रहे हैं । इसके अलावा उन्होंने कहा जो जाकिर नाईक का महिमा मंडन करते हैं, जो आतंकवादियों को संरक्षण देते हैं, जो सेना के ऑपरेशन पर विवाद खड़ा करते हैं, पाकिस्तान परस्ती की बात करते हैं, तुष्टिकरण की राजनीति को आगे बढ़ाते हैं ,ऐसी राजनीति करने वाले दिग्विजय सिंह से क्या ही अपेक्षा की जा सकती है।
इसके बाद प्रदेश मंत्री लोकेंद्र पराशर ने कहा दिग्विजय सिंह के करीबी नेता ने स्लीपर सेल को लेकर बयान दिया था स्लीपर सेल का मतलब यह नहीं होता कि कोई बम फोड़ इस तरह का माहौल तैयार करने वाले लोग भी स्लीपर सेल होते हैं।
उन्होंने कहा दिग्विजय सिंह समाज का माहौल बिगड़ने की कोशिश करते हैं । हमेशा समाज में जहर उगलते हैं। कोई हनुमान चालीसा पढ़े या नमाज़ पढ़े । यदि इससे यातायात प्रभावित होता है तो उस पर कार्रवाई होगी ही।
उन्होंने कहा जब कांवड़ियों ने उत्पाद मचाया तो उन पर भी लाठी चार्ज हुआ है उन्हें उस तरह की तस्वीरें क्यों नहीं दिखती । उन्हें सिर्फ नमाज वाले चित्र ही क्यों दिखते हैं। समाज को बदनाम करना देश को बदनाम करना और समाज में वैमनस्यता फैलाना, यह दिग्विजय सिंह का ही काम है ।
इस पोस्ट पर कांग्रेस नेताओं की सफाई :
दिग्विजय सिंह की इस पोस्ट पर पूर्व मंत्री पीसीशर्मा ने सफाई देते हुए कहा कि उनका मतलब है कि देश संविधान के हिसाब से चलेगा। जो चीज समझाइश से समझाई जा सकती है। उसमें लाठी चलाने और प्रताड़ित करने की जरूरत नहीं होती । बाबा साहब का कानून सबके लिए एक समान है।