ड्रम कांड के बाद मासूम बच्ची के भविष्य को लेकर उठे सवाल

बच्ची की कस्टडी को लेकर परिजनों में जंग

मेरठ में मुस्कान ने प्रेमी साहिल के साथ मिलकर पति सौरभ की हत्या की। सौरभ के परिवार ने उसकी बेटी की कस्टडी मांगी, वही जबकि बच्ची नाना-नानी के पास है। मम्मी-पापा के बारे में पूछने पर बच्ची को बताया जाता है कि वे लंदन गए हैं। सौरभ के भाई ने पुलिस से बच्ची के कस्टडी की अपील की है।

यूपी के मेरठ में मुस्कान ने प्रेमी साहिल के साथ मिलकर पति सौरभ राजपूत के साथ जो नृशंस कांड किया, उसे देख दुनिया सहम गई। साथ ही मुस्कान तो जेल चली गई लेकिन उसने यह तक नहीं सोचा कि 6 वर्ष की मासूम बच्ची का क्या होगा। अब वो बच्ची अपने मां और बाप को लेकर अपने मासूम से सवालों का जवाब खोज रही है। परिजन यह कहकर बहला रहे हैं कि पापा और मम्मी लंदन घूमने गए हुए हैं। एक जंग उसकी परवरिश को लेकर भी जारी है।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक मृतक सौरभ के परिजन उसकी बच्ची की कस्टडी की डिमांड कर रहे हैं। बच्ची अभी मुस्कान के मां-बाप के पास ही है, वो लोग किसी भी शर्त पर बच्ची को नहीं देने पर अड़े हुए हैं। मुस्कान की मां कविता रस्तोगी का कहना है कि बच्ची 6 वर्ष से हमारे पास रह रही है। हम लोग उसके बिना नहीं रह सकते हैं।

आरोपी मुस्कान की मां का मानना है कि बच्ची कभी भी सौरभ के परिवार के पास एक दिन से ज्यादा नहीं रही है। बच्ची अभी अपने मम्मी-पापा को मिस कर रही है। बच्ची जब पैरेंट्स के बारे में पूछती है तो उसे यह बोलकर बहला देते हैं कि मम्मी-पापा लंदन घूमने गए हुए हैं। किसी तरह उसके सवालों पर बहाना बना रहे हैं।

दूसरी तरफ सौरभ के भाई बबलू ने मुस्कान के घरवालों के संस्कार पर सवाल उठाते हुए बच्ची की कस्टडी मांगी है। बबलू ने बताया कि जिन मां-बाप ने मुस्कान को ऐसे संस्कार दिए, वो सौरभ की बेटी यानी मेरी भतीजी को कैसी परवरिश और सीख देंगे। उनके घर का माहौल ही बेकार है। मैंने पुलिस से इस बारे में अपील की है।

मर्चेंट नेवी में कार्यरत सौरभ ने मुस्कान से लव मैरिज की थी। वह लंदन से कुछ वक्त पहले ही बीवी और बच्ची के पास लौटा था। लेकिन मुस्कान ने अपने प्रेमी साहिल शुक्ला के साथ मिलकर सौरभ की चाकू से काटकर बेरहमी से हत्या कर डाली। फिर आरोपियों ने बॉडी के टुकड़े कर ड्रम में डालकर सीमेंट का घोल भर दिया था। इस कांड के बाद मुस्कान और साहिल हिमाचल घूमने चले गए और मौजमस्ती की। मुस्कान की बेटी अपने नाना-नानी के पास है।

Related Posts

भारत पर 25% टैरिफ को लेकर रूस ने अमेरिका को आड़े हाथों लिया: दी चेतावनी!

1 अगस्त 2025: भारत पर 25% टैरिफ लगाने के बाद और रूस से व्यापारिक रिश्ते जारी रखने पर अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप ने टेरिफ के अलावा पेनल्टी लगाने की भी चेतावनी…

Read more

झाबुआ कलेक्टर की कार को रेत माफिया के डंपर मारी टक्कर: बाल बाल बची झाबुआ कलेक्टर

29 जुलाई 2025: झाबुआ कलेक्टर नेहा मीना की गाड़ी को एक रेत माफिया के डंपर ने टक्कर मार दी। इस दुर्घटना में कलेक्टर बाल बाल बचीं ।करीब सुबह 10:00 बजे…

Read more

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!