Ghaziabad News: गाजियाबाद के आलीशान बंगला में चल रह था फर्जी दूतावास, लाखों के कैश सहित विदेशी मुद्रा बरामद

UP News: उत्तर प्रदेश में अभी छांगूर बाबा का मामला शांत भी नहीं हुआ था कि प्रदेश के गलियारे से ऐसी खबर निकली कि देश में चर्चा का माहौल बन गया। यह खबर ऐसी है कि सभी के जुबान पर इसकी चर्चा हो रही है। अमूमन आप ऐसा सुनते होंगे कि किसी देश का दूतावास उस देश के राजधानी में स्थित होती है या किसी प्रसिद्ध जगह पर। लेकिन, यहां तो मामला ही बिल्कुल अलग निकला। दरअसल, गाजियाबाद में एक व्यक्ति द्वारा फर्जी दूतावास चलाने की जानकारी सामने आयी है। यह खुलासा उत्तर प्रदेश की स्पेशल टास्क फोर्स (एसटीएफ) ने की हैं।
माइक्रो नेशन के नाम पर खोला फर्जी दूतावास
इस दौरान जांच एजेंसी ने कई खुलासे किए है। एजेंसी के मुताबिक जैन खुद को फर्जी देशो को एंबेसडर बताता था। उसने Sabroga, Poulvia, Lodonia और West Actica के नाम पर फर्जी दूतावास खोल रखा था। यदि आप Sabroga को सर्च इंजन पर इस नाम से खोजेंगे तो यह नहीं मिलेगा, बल्कि यह एक गांव है। इस तरह अन्य जगहों के बारें में भी यहीं स्थिति हैं।
हवाला और गैर कानूनी गतिविधियों का आरोप
मामले में एसटीएफ की नोएडा यूनिट ने गाजियाबाद के हर्षवर्धन जैन को गिरफ्तार किया है। वह जिले कविनगर इलाके में रहता था। स्वंय का वह ऐसे देशों का एंबेसडर बताता था, जिनका विश्व के नक्शे पर कोई अस्तित्व ही नहीं था। इसके जरिए वह विदेशी मुद्रा, हवाला और गैर कानूनी गतिविधियों की चला रहा था।
ये चीजें हुई बरामद
जांच एजेंसी ने जैन को अवैध सैटेलाइट फोन रखने के मामले में साल 2011 में थाना कविनगर में केस दर्ज किया था। वह लोगों को झांसे में लेने के लिए वीआईपी हस्तियों के तस्वीरें इस्तेमाल करता था। इसके जरिए वह लोगों को झांसे में लेने का काम करता था। एजेंसी के मुताबिक आरोपी शेल कंपनियों के माध्यम से हवाला ट्रांजेक्शन भी करता था। इस दौरान आरोपी के डिप्लोमैटिक नंबर प्लेट लगी चार गाड़ियां, माइक्रोनेशन देशों के 12 डिप्लोमेटिक पासपोर्ट, नकली मुहरें, दो पैनकार्ड, प्रेस कार्ड, करीब 44.7 लाख रुपये कैश और कई देशों की विदेशी मुद्रा बरामद हुई है।

Related Posts

भारत पर 25% टैरिफ को लेकर रूस ने अमेरिका को आड़े हाथों लिया: दी चेतावनी!

1 अगस्त 2025: भारत पर 25% टैरिफ लगाने के बाद और रूस से व्यापारिक रिश्ते जारी रखने पर अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप ने टेरिफ के अलावा पेनल्टी लगाने की भी चेतावनी…

Read more

मौलाना की पिटाई पर अखिलेश यादव ने तोड़ी चुप्पी, अखिलेश ने दी चेतावनी!

31 जुलाई 2025: मौलाना साजिद रशीदी ने पिछले दिनों सपा सांसद डिंपल यादव को मस्जिद पर पहनावे को लेकर जो अभद्र टिप्पणी की ।इस पर सपा कार्य कर्ताओं में आक्रोश…

Read more

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!