
11 जुलाई 2025: गुरुग्राम में टेनिस खिलाड़ी राधिका यादव की हत्या के बाद कुछ हैरान करने वाले खुलासे सामने आ रहे हैं।
कल गुरुवार को सुबह 11:30 बजे राधिका यादव अपने घर में रसोई में थी । जब उनके पिता दीपक यादव ने लाइसेंसी रिवाल्वर से उन पर गोली मारी । जिससे राधिका की मौत हो गई। पुलिस ने दीपक यादव( पिता) को गिरफ्तार कर लिया है । दीपक यादव ने अपना अपराध कबूल कर लिया है ।
राधिका के पिता का कहना है कि समाज के लोग बेटी की कमाई के ताने देते थे जिससे वह परेशान होकर उसने बेटी की हत्या कर दी।
उन्होंने कई बार टेनिस अकैडमी बंद करने के लिए कहा । किंतु राधिका इसके लिए तैयार नहीं थी । पूछताछ के दौरान दीपक यादव ने बताया कि समाज में उसका मजाक उड़ाया जाता था जिससे उसके सम्मान को ठेस पहुंचती थी और इस वजह से वह कई दिन से डिप्रेशन में था ।
जांच के दायरे में कई सवाल
दीपक यादव स्वयं एक बिल्डर था। और अच्छी खासी कमाई थी । और बेहद संपन्न इलाके में रहता था । ऐसा बिल्कुल आभास नहीं था कि वह दकियानूसी ख्याल का है । यदि उसे समाज के तानों से परेशानी थी तो वह बेटी को खिलाड़ी क्यों बनाता । खेल के मैदान में बेटी ने अपना अच्छा मुकाम हासिल किया था।
दीपक यादव ऐसी सोसाइटी में रहता था जहां स्थानीय लोग छोटी सोच के नहीं थे।
रील बनाने से था परेशान
गुरुग्राम पुलिस के संदीप कुमार ने बताया कि रील को लेकर बाप बेटी में अक्सर बहस होती थी। परिवार के करीबी पवन यादव ने बताया कि कुछ लोग राधिका की सफलता बर्दाश्त नहीं कर सकते थे । और राधिका की रील को लेकर कमेंट करते थे। उसने अपने गेम और कोचिंग को लेकर एक रील बनाई थी । इस पर परिजनों ने आपत्ति की थी और राधिका को अपना अकाउंट डिलीट करना पड़ा था ।
राधिका अपना सोशल मीडिया अकाउंट डिलीट कर चुकी थी तो सवाल यह उठता है कि अब नाराजगी किस बात की थी फिर पिता रील को लेकर हत्या क्यों करेगा । राधिका का म्यूजिक वीडियो में काम करना भी पिता को पसंद नहीं था । इस वजह से भी दोनों के बीच तनाव था ।
राधिका के सोशल मीडिया अकाउंट मिले इन एक्टिव
इसी बीच कुछ हैरान करने वाली खबरें सामने आ रही हैं जो पुलिस के लिए मिस्ट्री बनी हुई है ।राधिका की हत्या के बाद राधिका के सोशल अकाउंट अचानक ही रहस्यमय ढंग से गायब हो गए हैं। इस अकाउंट को किसने इनएक्टिव किया ।यह सवाल जांच के दायरे में है। पुलिस हर एंगल से जांच कर रही है । राधिका के अकाउंट को उसके पिता ने या किसी व्यक्ति ने हटाया है या कुछ संवेदनशील जानकारी छुपी जा रही है । राधिका ने खुद अपने अकाउंट्स डिलीट किए हैं। या किसी और ने डिलीट किए हैं। राधिका के फोन और डिजिटल डिवाइस की जांच की जा रही है ताकि डिलीट किए गए डाटा को रिकवर किया जा सके। साथ ही परिवार के सदस्य और पड़ोसियों से भी पूछताछ की जा रही है।