जम्मू-कश्मीर के शोपियां में दो आतंकियों ने सरेंडर किया है…


सुरक्षाबलों ने इन के पास से भारी मात्रा में हथियार बरामद किए हैं।

जम्मू-कश्मीर में सुरक्षाबलों को बड़ी कामयाबी मिली है। शोपियां में एक ऑपरेशन के दौरान दो हाइब्रिड आतंकियों ने सरेंडर किया है। सुरक्षाबलों ने दहशतगर्दों के पास से भारी मात्रा में हथियार बरामद किए हैं।

जानकारी के अनुसार सुरक्षाबलों ने बसकुचन में एक कासो लॉन्च किया। सुरक्षाबलों ने इस इलाके को घेर लिया। तभी पास के एक बाग में आतंकवादियों की हलचल और कुछ ऐसी गतिविधियां देखी गई थी।

इस अभियान के बाद लश्कर के दो हाइब्रिड आतंकी इरफान बशीर और उजैर सलाम ने आत्मसमर्पण कर दिया।
तलाशी के बाद उनके पास से दो एके-56 राइफलें, चार मैगजीन, 102 राउंड (7.62×39 मिमी), दो हैंड ग्रेनेड, दो पाउच आदि बरामद किए गए।

शोपियां पुलिस ने बताया कि संबंधित धाराओं के तहत FIR दर्ज कर ली गई है और जांच जारी है।

एक और खबर निकलकर सामने आई है कि नरवाल में सड़क किनारे मिले तीन मोर्टार, पुलिस ने किए नष्ट :
वहीं, जम्मू शहर के नरवाल ट्रांसपोर्ट नगर में आरटीओ कार्यालय जाने वाली सड़क किनारे तीन मोर्टार मिले। पुलिस और बम निरोधक दस्ते ने तीनों मोर्टार कब्जे में लिए हैं। बाद में इन्हें पुलिस ने नष्ट कर दिया।

माना जा रहा है कि हाल के तनाव के दौरान पाकिस्तान की तरफ से ये दागे गए होंगे, लेकिन पुलिस ने इसे खारिज करते हुए कहा कि यह सेना के कबाड़ का हिस्सा है।
बुधवार को नरवाल पुलिस को सूचना मिली थी कि ट्रांसपोर्ट नगर में सड़क किनारे मोर्टार पड़ा है। इसके बाद पुलिस और बम निरोधक दस्ता मौके पर पहुंचा। जांच की तो दो और मोर्टार मिले। इसके बाद दो और बम निरोधक दस्ते पहुंचे और पूरे इलाकों को खंगाला। यह तीनों मोर्टार सड़क किनारे कचरे में पड़े थे। तीनों को सुरक्षित जगह नष्ट किया गया।

एसपी दक्षिण अजय शर्मा ने कहा कि तीन मोर्टार मिलने के बाद से लोगों में कुछ भ्रांतियां थीं। उन्होंने कहा कि यह मोर्टार जंग लगे हुए और बहुत-पुराने हैं। सेना अपना जो अपना कबाड़ बेचती है, यह उसके ही अंदर ही होता है,जो किसी तरह से यहां पहुंच गए। यह कोई नहीं बता सका कि यह यहां कैसे पहुंचे। तीन को नष्ट कर दिया है। जहां ये मोर्टार पड़े थे वहां आसपास सैकड़ों वाहन हमेशा खड़े रहते हैं। इसके आसपास कई ढाबे और दुकानें हैं। अगर यह फट जाते तो बड़ी दुर्घटना हो सकती थी।

  • Related Posts

    प्रज्वल रेवन्ना को मिली उम्र कैद की सजा: बलात्कार मामले में दोषी पाए गए

    2 अगस्त 2025: भारत के पूर्व प्रधानमंत्री एचडी देवगौड़ा के पोते और पूर्व सांसद प्रज्वल रेवन्ना को अदालत ने बलात्कार के मामले में आजीवन कारावास की सजा सुनाई है। इसके…

    Read more

    जम्मू कश्मीर में भूस्खलन से हुआ बड़ा हादसा: SDM और उनके बेटे की हुई दर्दनाक मौत

    2 अगस्त 2025: जम्मू कश्मीर के रियासी जिले में एक दुखद हादसा हो गया। जिसमें रामनगर के सब डिविजनल मजिस्ट्रेट एसडीएम राजेंद्र सिंह और उनके बेटे की मृत्यु हो गई।यह…

    Read more

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    error: Content is protected !!