जम्मू-कश्मीर के AAP पार्टी के विधायक मेहराज मलिक के खिलाफ FIR

महिला डॉक्टर ने दर्ज करा दिया केस!

जम्मू-कश्मीर AAP चीफ मेहराज मलिक के खिलाफ एक महिला डॉक्टर ने एफआईआर दर्ज करवाई है। मेराज मलिक परमहिला को धमकी देने और अपमान करने का आरोप है।

क्या है आरोप!

जम्मू-कश्मीर से एक मात्र AAP विधायक और राज्य में पार्टी चीफ मेहराज मलिक के खिलाफ पुलिस ने एफआईआर दर्ज की है। उनपर एक महिला डॉक्टर का अपमान करने और धमकी देने का आरोप है। बता दें कि इस बार विधानसभा चुनाव में मेहराज मलिक ने डोडा सीट से जीत हासिल की थी। शिकायत करने वाली महिला मेडिकल कॉलेज की असोसिएट प्रोफेसर हैं।

उनका आरोप है कि विधायक ने सोशल मीडिया प्लैटफॉर्म के जरिए उन्हें धमकी दी और अपमानजनक शब्द लिखे। उनके खिलाफ बीएनएस की धारा 356 (2), 351(2) और 79 के तहत केस दर्ज किया गया है।

डॉक्टर ने डोडा पुलिस स्टेशन में विधायक के खिलाफ शिकायत की थी। उन्होंने शिकायत में यह भी कहा कि विधायक से अस्पताल की सुरक्षा को खतरा है। बता दें कि इस विधानसभा चुनाव में मेहराज मलिक ने डोडा सीट पर बीजेपी के उम्मीदवार को 4500 वोटों से शिकस्त दी थी।

आईए जानते हैं कौन हैं मेहराज मलिक!

मेहराज मलिक विधायक बनने से पहले जिला विकास परिषद के सदस्य थे।
2021 में उन्होंने डीडीसी का चुनाव जीता था। डोडा विधानसभा सीट पर उन्हें लोकप्रिय नेता माना जाता है।

2022 में मेहराज मलिक ने डोडा में एक बड़ी रैली की थी।

चुनावी हलफनामे के मुताबिक उनके पास केवल 29 हजार रुपये की ही संपत्ति है

इसके अलावा उनके खिलाफ आपराधिक मामले पहले से नहीं दर्ज थे। उनकी गिनती अच्छे पढ़े लिखे नेताओं में होती है।

2024 के लोकसभा चुनाव में मेहराज मलिक उधमपुर लोकसभा सीट से उतरे थे लेकिन उन्हें हार का सामना करना पड़ा था। विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी के सात उम्मीदवारों ने किस्मत आजमायी थी। हालांकि जीत केवल मेहराज मलिक को ही हासिल हुई।

Related Posts

भारत पर 25% टैरिफ को लेकर रूस ने अमेरिका को आड़े हाथों लिया: दी चेतावनी!

1 अगस्त 2025: भारत पर 25% टैरिफ लगाने के बाद और रूस से व्यापारिक रिश्ते जारी रखने पर अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप ने टेरिफ के अलावा पेनल्टी लगाने की भी चेतावनी…

Read more

झाबुआ कलेक्टर की कार को रेत माफिया के डंपर मारी टक्कर: बाल बाल बची झाबुआ कलेक्टर

29 जुलाई 2025: झाबुआ कलेक्टर नेहा मीना की गाड़ी को एक रेत माफिया के डंपर ने टक्कर मार दी। इस दुर्घटना में कलेक्टर बाल बाल बचीं ।करीब सुबह 10:00 बजे…

Read more

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!