
29 जुलाई 2025: झाबुआ कलेक्टर नेहा मीना की गाड़ी को एक रेत माफिया के डंपर ने टक्कर मार दी। इस दुर्घटना में कलेक्टर बाल बाल बचीं ।
करीब सुबह 10:00 बजे सरकारी बंगले के बाहर एक तेज रफ्तार से रेत माफिया का डंपर ने कलेक्टर नेहा मीना की कर को जबरदस्त टक्कर मार दी । यह टक्कर इतनी जोरदार थी कि कलेक्टर की गाड़ी डिवाइडर पर चढ़ गई और कार के सामने के हिस्से को गंभीर नुकसान हुआ इस दुर्घटना में गंभीर रूप से कोई भी घायल नहीं हुआ। पुलिस ने डंपर चालक को मौके से ही हिरासत में ले लिया है। डंपर चालक के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जा रही है।
यह दुर्घटना तब हुई जब कलेक्टर ऑफिस के लिए बंगले से निकल रही थी इसी बीच डंपर MP 13 H 1089 में तेज रफ्तार से आकर गाड़ी को टक्कर मार दी।
कलेक्टर की गाड़ी जिसका नंबर MP 09 WH 9171 है । इस टक्कर से कार डिवाइडर पर चढ़कर बिजली के खंभे से जा टकराई। कार का वह हिस्सा जिस तरफ कलेक्टर बैठी हुई थी, उसी ओर डंपर ने टक्कर मारी, जिससे कलेक्टर सीट के दूसरी ओर खिसक गई और उन्हें कांच के कुछ टुकड़े लगे। किंतु गंभीर चोट नहीं आई। पुलिस ने डंपर के ड्राइवर राम सिंह को गिरफ्तार कर लिया है। और डंपर को जप्त कर लिया है। वही डंपर के मालिक राणापुर शांतिलाल बसेन है । डंपर के मालिक के पास करीब 12 डंपर हैं जिस पर पहले से ही कई आपराधिक मामले दर्ज हैं।
इस घटना के बाद जिला प्रशासन और पुलिस प्रशासन ने एक संयुक्त टीम गठित की है। जिसमें कलेक्टर एसडीएम झाबुआ के राजस्व की ओर से राणापुर तहसीलदार हुकुम सिंह निगवान को जांच हेतु नियुक्त किया गया है।
हादसे के बाद क्षेत्रीय जिला प्रशासन के अधिकारी तुरंत घटनास्थल पर पहुंचे और इस दुर्घटना का जायजा लिया। जनसंपर्क कार्यालय के द्वारा एक आधिकारिक बयान में बताया गया कि कलेक्टर पूरी तरह से सुरक्षित है और डंपर चालक को हिरासत में ले लिया गया है। इस हादसे में कोई भी गंभीर रूप से घायल नहीं हुआ है ।और मामले की कानूनी कार्रवाई की जा रही है।