
9 जुलाई 2025: 8 जुलाई मंगलवार को भोपाल निवासी वेंकटेश सुबह अपने दोस्तों के साथ कालियासोत डैम में घूमने के लिए पहुंचे थे। इस दौरान मौज मस्ती करते हुए दो दोस्त डैम में नहाने के लिए उतर गए ।वहीं तीसरा दोस्त मोबाइल में वीडियो रिकॉर्ड करने लगा।
वेंकटेश तैर कर किनारे तक आता है किंतु फिर वापस लौटने लगा । वेंकटेश अचानक से फिसल कर गहरे पानी में चला जाता है।
फ्रांस से उच्च शिक्षा प्राप्त कर भोपाल आया था
वेंकटेश 6 साल पहले फ्रांस से जियोलॉजी विषय में उच्च शिक्षा प्राप्त करके लौटा था ।यहां लौटने के बाद उसका कुछ निजी कंपनियों से टाइअप था ।
दोस्तों को तैरना नहीं आता था
वेंकटेश के दोस्त रितिक ने बताया कि उन्हें तैरना नहीं आता था वेंकटेश जब डूब रहा था तो कुछ नहीं कर सके। इसके बाद दोस्तों ने ही पुलिस को सूचना दी ।
कालिया डैम में 6 दिन में तीन लोगों के डूबने की खबर आ चुकी है ।
वेंकटेश के पिता विशाल नायडू रिटायर्ड जियोलॉजिकल साइंटिस्ट है। वह परिवार का इकलौता बेटा है।
पुलिस कमिश्नर हरीनारायणचारी मिश्र का कहना है कि ऐसी जगह पर पॉइंट लगाए गए हैं फिर भी हादसे रुक नहीं रहे ।
हादसों से सावधानी
एसडीएम अर्चना शर्मा के मुताबिक जलाशयों में हादसे ना हो इसलिए पुलिस और प्रशासन के संयुक्त दल बनाए गए हैं ।चेतावनी बोर्ड भी लगाए गए है। घटना के बारे में जानकारी जुटा कर जांच कराई जाएगी ।
पुलिस प्रशासन की हिदायत है की बारिश के दिनों में डैम, तालाब और अन्य जलाशयों में उतरने से बचें ।स्थानीय लोग ध्यान दें। प्रशासन को भी चाहिए कि इन स्थानों पर निगरानी बढ़े और जिससे हादसे न हो।