
22 जुलाई 2025: उज्जैन के महाकाल मंदिर में भस्म आरती के दौरान इंदौर के विधायक गोलू शुक्ला के बेटे रुद्राक्ष शुक्ला के जबरन गर्भ ग्रह में घुसने की विवादों की खबर सामने आई है।
उसने एक कर्मचारी के साथ अभद्रता भी की।
इंदौर विधानसभा के विधायक गोलू शर्मा के बेटे रुद्राक्ष शर्मा पर आरोप है कि भस्म आरती के दौरान जबरन महाकाल के गर्भ ग्रह में घुसने की कोशिश की । जब मंदिर के कर्मचारियों ने अंदर जाने से रोका तो बेटे ने कर्मचारियों के साथ अभद्रता का व्यवहार किया । ड्यूटी पर तैनात मंदिर के कर्मचारी आशीष दुबे ने उसे रोका ।पहले तो दोनों में कहा सुनी हुई। फिर रुद्राक्ष उसे धमकाते हुए अंदर चला गया ।गोलू शुक्ला रविवार को कावड़ यात्रा लेकर उज्जैन आए थे। इसके बाद अपने समर्थकों के साथ महाकालेश्वर पहुंचे ।
इस दौरान महाकाल की भस्म आरती का लाइव प्रसारण भी बंद कर दिया गया।
पहले भी लग चुके हैं कई आरोप:
विधायक पुत्र रुद्राक्ष शुक्ला पर इसके पहले भी अभद्रता के कई आरोप लगा चुके हैं । इसके पहले देवास के चामुंडा देवी मंदिर में आधी रात के समय जबरन मंदिर में प्रवेश करने और मंदिर खुलवाने के लिए पुजारी से मारपीट की गई थी।
जिससे मंदिर में जबरन घुसने पुजारी से मारपीट करने के आरोप में FIR भी हो चुकी है।
गर्भ ग्रह में प्रवेश के नियम:
महाकाल मंदिर के गर्भ ग्रह में मंदिर के नियमों के अनुसार किसी भी VIP को गर्भग्रह में प्रवेश की अनुमति नहीं है।
महाकाल मंदिर के गर्भग्रह में सिर्फ पुजारी ,प्रतिनिधि, संत महामंडलेश्वर, शंकराचार्य ही प्रवेश कर सकते हैं। इसके अलावा ऐसे प्रतिष्ठित और गणमान्य नागरिक जिन्हें राज्य की अतिथि का दर्जा प्राप्त है । ऐसे लोग मंदिर में प्रशासन की अनुमति से गर्भ ग्रह में प्रवेश कर सकते हैं। इसके अलावा किसी को भी गर्भ में जाने की अनुमति नहीं है। मंदिर प्रशासन के स्पष्ट नियमों के अनुसार गर्भग्रह में केवल पुजारी ही प्रवेश कर सकते हैं । VIP भी केवल नंदी के समीप से दर्शन कर सकते हैं।
गर्भ में गृह में प्रवेश क्यों किया गया है बंद:
महाकाल मंदिर प्रबंध समिति ने मंदिर की व्यवस्था सुधारने के लिए 4 जुलाई 2023 से गर्भ ग्रह में प्रवेश बंद कर दिया गया है।
इसके अलावा महाकाल शिवलिंग के दिन पर दिन क्षरण को देखते हुए भी मंदिर समिति ने गर्भ गृह में प्रवेश पर पाबंदी लगाई हुई है।