
2 जुलाई 2025:मध्य प्रदेश में लव जिहाद के नए-नए मामले निकल कर आ रहे हैं। इस प्रकरण में युवतियों को प्रेम में फंसा कर धर्मांतरित करने के लिए फंडिंग भी की जाती है।मध्य प्रदेश में लव जिहाद के कई आपराधिक मामले दर्ज हैं।
लव जिहाद की फंडिंग मामले में कांग्रेस पार्षद अनवर कादरी के खिलाफ पुलिस थानों में 19 आपराधिक मामले दर्ज हैं।
कांग्रेस पार्षद अनवर कादरी फरार बताए गए हैं ।इन पर आपराधिक मामलों के अलावा NSA भी लगाया गया है और इनाम भी घोषित किया गया है ।
इंदौर जिला प्रशासन ने फरार कांग्रेस पार्षद अनवर कादरी के खिलाफ NSA लगाया है।
कलेक्टर और जिला मजिस्ट्रेट आशीष सिंह ने आरोपी कांग्रेस पार्षद पर सख्त कार्रवाई का आदेश दिया है। जिससे कांग्रेस पार्षद अनवर कादरी की मुश्किलें बढ़ गई है ।
इंदौर की जिला प्रशासन ने कथित लव जिहाद की फंडिंग मामले में फरार चल रहे कांग्रेस पार्षद अनवर कादरी पर राष्ट्रीय सुरक्षा कानून (NSA) लगाया है ।जिसके तहत गिरफ्तार करने के आदेश जारी किए गए हैं ।
मंगलवार को अधिकारियों ने बताया की कलेक्टर आशीष सिंह ने शांति और कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए कांग्रेस पार्षद अनवर कादरी उर्फ डकैत को गिरफ्तार करने के अलावा इनाम भी घोषित किया है ।
अनवर कादरी के खिलाफ इंदौर शहर के कई पुलिस थानों में करीब 19 आपराधिक मामले दर्ज हैं इनमें हत्या,हत्या के प्रयास , धमकी से लेकर ,धर्म परिवर्तन और राष्ट्र विरोधी गतिविधियों के केस भी दर्ज हैं।
इनमें से एक मामला अनवर कादरी के खिलाफ धर्मांतरण पर फंडिंग का भी आरोप है ।इस मामले में कादरी की गिरफ्तारी पर ₹10 हजार का इनाम भी घोषित कर रखा है ।
शहर के दो युवक साहिल शेख और अल्ताफ शाह लव जिहाद के अन्य मामलों में गिरफ्तार किए गए हैं। जिसने पुलिस की पूछताछ में स्वीकार किया कि युवतियों को प्रेम जाल में फंसा कर और धर्मान्तरण करने के लिए अनवर कादरी ने उन्हें ₹3 लाख दिए थे ।इन दोनों युवकों पर युवतियों से दुष्कर्म और अन्य कई मामलों में गिरफ्तार किया गया था ।यह मामला दर्ज होने के बाद बीजेपी ने कांग्रेस पार्षद पर लव जिहाद के गिरोह को संचालित करने का आरोप लगाते हुए NSA के तहत गिरफ्तारी की मांग की है।